Connect with us

उत्तराखण्ड

विधायक सुमित हृदयेश ने किया 89.66 लाख की 4 महत्वपूर्ण योजनाओं का लोकार्पण

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। जिला खनिज फाउंडेशन द्वारा 61.05 लाख की दो योजनाओं सहित 28.61 लाख की विधायक निधि से पूर्ण दो योजनाओं का विधायक सुमित हृदयेश ने लोकार्पण किया।

वार्ड 50 अंतर्गत सद्भावना कॉलोनी में 36.42 लाख की लागत से बने सी.सी मार्ग, वार्ड 50 अंतर्गत आदर्श नगर गली नंबर 6 में 24.63 लाख से संपर्क मार्ग, वार्ड 8 अन्तर्गत नवाबी रोड क्षेत्र में मार्ग व नाली निर्माण कार्य तथा वार्ड 49 अंतर्गत अम्बा विहार, तल्ली बमौरी लालडाँठ और तल्ला गोरखपुर क्षेत्र में 12.31 लाख की लागत से मार्ग व नाली निर्माण कार्यो का लोकार्पण किया गया।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: दो गुलदार की खाल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

विधायक सुमित हृदयेश ने कहा कि स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश जी के पदचिन्हों पर चलते हुवे हल्द्वानी के चहुमुखी विकास के लिए हरसंभव कार्य करूंगा। हल्द्वानी में विकास कार्य रुकने ना पाये उसके लिए विधायक निधि का सत प्रतिशत सदुपयोग किया जा रहा है जो कि काफी कम है। आम जनमानस के सुगम आवागमन हेतू हल्द्वानी को गड्ढा मुक्त करने के लिए राज्य सरकार को अलग से बजट जारी करना चाहिए।

लोकार्पण कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेसी हरीश मेहता, जिलाध्यक्ष राहुल छिमवाल, पार्षद नीमा भट्ट, पार्षद विनोद दानी, पार्षद राधा आर्य, ब्लॉक अध्यक्ष हेम पाण्डे, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष हेमन्त बगडवाल, जगमोहन चिलवाल, हुकुम सिंह कुँवर, खीम सिंह चौहान, महेंद्र आर्य, विनय भट्ट, कौशलेंद्र भट्ट, हल्द्वानी इलेक्ट्रिक एसोसिएशन अध्यक्ष नेत्र बल्लभ जोशी, दीप पाठक, गिरीश पांडे, संदीप भैसोड़ा, नितिन भट्ट, राहुल मठपाल, आशीष कुढाई, राजेश पांडे, विनोद जोशी, दीपक बेलवाल, कमला तिवाड़ी, लता पांडे, मंडी परिषद के कनिष्ठ अभियंता ए. के. सिंह, राधा दुम्का, इंद्रा पंत, रश्मि कत्यूरा, चंपा जोशी, माला बिष्ट, अनिता भाकुनी, मनीषा नयाल महेश खोलिया , मनोज कुमार आदि थे।

यह भी पढ़ें 👉  खेल जीवन में अनुशासन का अभिन्न अंग: प्रो. रावत, कुलपति ने खिलाड़ियों का किया सम्मान
Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

You cannot copy content of this page