others
उपचुनाव: बद्रीनाथ में चौथे चरण में भी लखपत बुटोला आगे
देहरादून। उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव हुए थे। मंगलौर सीट पर बसपा विधायक के निधन के बाद से यह सीट खाली चल रही थी। जबकि बदरीनाथ सीट पर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। आज इन दोनों सीटों के परिणाम आने हैं। अभी तक चौथे चरण में नजर डालें तो आंकडें कुछ इस प्रकार हैं…
राजेंद्र भंडारी- बीजेपी – 15522
लखपत बुटोला- कांग्रेस- 17503
हिम्मत सिंह-सै.स.पार्टी- 274
नवल खाली-निर्दलीय.- 1195
नोटा – 70