मनोरंजन
Kolkata knight Riders Schedule 2022: नाइटराइडर्स के इस सीजन का शेड्यूल, कब, किस टीम से होगा सामना
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में पिछले सीजन की उप विजेता कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम के काफी उम्मीदें रहेंगी। नए कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ टीम अपना तीसरा खिताब हासिल करना चाहेगी। टूर्नामेंट में टीम का आगाज पिछले सीजन की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले से होगा।
आइपीएल के नए सीजन में 8 की जगह कुल 10 टीमें ट्राफी जीतने की रेस में है। इस बार टूर्नामेंट का फार्मेट थोड़ा अलग है। सभी 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। कोलकाता की टीम अपने ग्रुप की टीमों के साथ दो-दो मैच खेलेगी। इसके अलावा ग्रुप बी की टीम सनराइजर्स हैदराबाद के साथ भी दो और बाकी टीमों के साथ 1-1 मुकाबले खेलेगी।
आइपीएल 2022 के ग्रुप
ग्रुप ए
मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइड राइडर्स, राजस्थान रायल्स, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स
ग्रुप बी
चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रायल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस
कोलकाता नाइट राइडर्स का शेड्यूल
26 मार्च चेन्नई सुपर किंग्स (वानखेड़े स्टेडियम)
30 मार्च रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (डीवाय पाटिल स्टेडियम)
1 अप्रैल पंजाब किंग्स (वानखेड़े स्टेडियम)
6 अप्रैल मुंबई इंडियंस (एमसीए स्टेडियम, पुणे)
10 अप्रैल दिल्ली कैपिटल्स (ब्रेबान स्टेडियम)
15 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद (ब्रेबान स्टेडियम)
18 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स (ब्रेबान स्टेडियम)
23 अप्रैल गुजरात टाइटंस (डीवाय पाटिल स्टेडियम)
28 अप्रैल दिल्ली कैपिटल्स (वानखेड़े स्टेडियम)
2 मई राजस्थान रायल्स (वानखेड़े स्टेडियम)
7 मई लखनऊ सुपर जायंट्स (एमसीए स्टेडियम, पुणे)
9 मई मुंबई इंडियंस (डीवाय पाटिल स्टेडियम)
14 मई सनराइजर्स हैदराबाद (एमसीए स्टेडियम, पुणे)
18 मई लखनऊ सुपर जायंट्स (डीवाय पाटिल स्टेडियम)
कोलकाता नाइटराइडर्स की पूरी टीम
श्रेयस अय्यर (कप्तान), पैट कमिंस, नीतीश राणा, शेल्डन जैक्सन, अजिंक्य रहाणे, शिवम मावी, रिंकू सिंह, अनुकूल राय, रसिक डार, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, वरुण चक्रवर्ती, वेंकटेश अय्यर, चमिका करुणारत्ने, अभिजीत तोमर, प्रथम सिंह, बाबा इंद्रजीत, अमन खान, मोहम्मद नबी, अशोक शर्मा, सैम बिलिंग्स, एलेक्स हेल्स, रमेश कुमार