Connect with us

हल्द्वानी

हल्द्वानी में पुलिस को कब्र से निकालनी पड़ी लड़की की लाश, जानिए मामला

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। संदिग्ध परिस्थितियों में बीते दिनों किच्छा में हुई एक किशोरी की मौत के मामले में नया मोड आ गया है। मामा ने किशोरी के पिता पर हत्या का आरोप लगाते हुए प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई और कब्र से शव को बाहर निकलवाया। सोमवार को पुलिस ने कब्र से निकाले शव को अपने कब्बे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

पुलिस ने कहा कि पीएम रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सिरोलीकलां किच्छा निवासी सोनी 14 पुत्री जाकिर अली की बीती 22 मई तो संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मामले में सोनी के मामा गुड्डू ने आरोप लगाया कि सोनी की उसके ही पिता जाकिर ने हत्या की और मामला न खुले इसलिए शव को रातों-रात कब्र दफन कर दिया।

यह भी पढ़ें 👉  दुःखद: बैडमिंटन खिलाड़ी हल्द्वानी निवासी गीता नेगी का निधन, कुमाऊं विवि शिक्षक संघ ने शोक जताया

इस मामले में गुड्डू ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए प्रशासन को एक प्रार्थना पत्र दिया था। जिसके बाद एसडीएम की अनुमति पर शनिवार देर शाम नायब तहसीलदार सुदेश चंद्र बुधलाकोटी के दिशा-निर्देशन में एसओ और महिला एसआई दीपा अधिकारी की मौजूदगी में कब्र खोदकर सोनी के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने रुद्रपुर में शव को पोस्टमार्टम कराने के बजाय उसे हल्द्वानी भेजा और सोमवार को शव का पोस्टमार्टम किया गया। जिसके बाद पुनः शव को दपफनाया गया। पुलिस के बाताया कि पीएम रिपोर्ट के बाद अगे की कार्रवाई की जाएगी।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in हल्द्वानी

Trending News

Follow Facebook Page

You cannot copy content of this page