उत्तराखण्ड
बदरीनाथ जाने वालों के लिए खुशखबरी, BRO ने खोला देश में अपना पहला कैफे..जानिए खूबियां
चमोली: उत्तराखंड में चार धाम यात्रा की जोरों शोरों से शुरुआत हो गई है। बद्रीनाथ धाम की बात करें तो यहां पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा बद्री के दर्शन करने पहुंच रहे। ऐसे में अगर आप भी अपने परिवार और अपने दोस्तों के साथ में बद्रीनाथ धाम जाने का प्लान बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए एक अच्छी खबर है। अब आप बद्रीनाथ धाम जाए तो बीआरओ के कैफे में जरूर जाएं।दरअसल बीआरओ ने पांडुकेश्वर में देश का प्रथम कैफे खोला है। जी हां, और यह संगठन का पहला कैफे है।
यहां पर बेहद कम दाम में अच्छी क्वालिटी और अच्छे स्वाद का खाना लोगों को परोसा जाएगा। यहां पर तीर्थयात्रियों के खाने की उचित व्यवस्था की जाएगी। बीआरओ के 64 वें स्थापना दिवस पर रविवार को रक्षा मंत्री ने बीआरओ कैफे का उद्घाटन किया। बीआरओ की इस नई पहल से तीर्थ यात्रा पर आने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। बताया गया कि यह देश में बीआरओ का पहला कैफे है। यहां पर तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को किफायती दाम में अच्छा खाना मिलेगा। इसके बाद 75 जगहों पर बीआरओ की सड़कों पर कैफे खोले जाएंगे। इसकी शुरुआत बद्रीनाथ धाम के पास पांडुकेश्वर से की गई है।
