अंतरराष्ट्रीय

अब इस देश में सुबह-सुबह भूकंप से थर थर कांपी धरती, चौथी बार आया ज़लज़ला

खबर शेयर करें -

भूकंप का केंद्र धरती के अंदर 136 किलोमीटर की गहराई में था
अफगानिस्तान में शुक्रवार सुबह भूकंप का झटका महसूस किया गया। भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.1 मापी गई है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (एनसीएस) के मुताबिक आज सुबह अफगानिस्तान के फैजाबाद से 101 किमी दक्षिण में रिक्टर पैमाने पर 4.1 तीव्रता का भूकंप आया। भूकंप से किसी तरह के जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। पिछले दस दिनों में यह चौथी बार है जब अफगानिस्तान के लोगों को भूकंप का झटका सहना पड़ा है।

यह भी पढ़ें 👉  वरुण धवन ने अनाउंस की अनन्या पांडे की फ़र्स्ट वेब सीरिज कॉल मी बे ; फ़ैशन एक्सपर्ट बनकर दिया फ़ैशन ज्ञान

एक दिन पहले गुरुवार सुबह 7 बजे के करीब भी लोगों ने भूकंप का झटका महसूस किया था। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.7 मापी गई थी, जबकि इसका केंद्र अफगानिस्तान के ​​फैजाबाद से 285 किलोमीटर पूर्व-उत्तर पूर्व में था। इससे पहले, 7 मार्च की देर रात 1.40 बजे अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में 4.2 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसका केंद्र धरती के अंदर 136 किलोमीटर की गहराई में था। वहीं, इस महीने की शुरुआत में 2 मार्च को भी अफगानिस्तान के फैजाबाद में भूकंप से धरती कांपी थी। यह भूकंप दोपहर 2रू35 बजे आया था और इसकी तीव्रता 4.1 थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page