लाइफस्टाइल
AC की वजह से आता है ज्यादा बिल? फॉलो करें ये टिप्स, नहीं तो छूट जाएंगे पसीने
गर्मियों के आते ही घरों में एसी, कूलर, रेफ्रिजरेटर जैसे प्रोडक्ट के इस्तेमाल से बिजली की खपत बढ़ जाती है. गर्मी से राहत देने में सबसे आगे होता है एसी, लेकिन इसके इस्तेमाल से बिजली की खपत भी कई गुना बढ़ जाती है और लंबे-लंबे बिजली के बिल आते हैं. फिर चाहे विंडो एसी हो या फिर स्प्लिट एसी, दोनों में ही बिजली की खपत बहुत ज्यादा होती है.
यदि एसी के कारण आपके घर में भी बिजली का बिल बहुत ज्यादा आ रहा है तो आज हम आपको एनर्जी सेविंग को लेकर कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिनको फॉलो कर आप गर्मियों में एसी की ठंडी-ठंडी हवा भी ले सकेंगे और आपका बिजली का बिल भी कम आएगा.
– एसी के मोड्स का रखें ध्यान
बाजार में उपलब्ध नए ज़माने के एसी चाहे वो विंडो एसी हो या फिर स्प्लिट एसी, सभी में हमें कई प्रकार के मोड्स देखने को मिलते हैं. जैसे ड्राई, कूल, फैन, हॉट आदि, गर्मियों के दिनों में एसी चालू करने के बाद इस बात को सुनिश्चित कर लें कि आपका एसी कूलिंग मोड पर ही चल रहा है.
-एसी के टेंपरेचर का रखें ख्याल
अक्सर हम ज्यादा गर्मी के चलते एसी को लो टेंपरेचर पर चलाते हैं और फिर कमरा ज्यादा ठंडा हो जाने के बाद हम टेंपरेचर को फिर से बढ़ा देते हैं. बार-बार टेंपरेचर को बढ़ाने और घटाने से यह बिजली की ज्यादा खपत करना शुरू कर देता है. ऐसा ना हो इसके लिए एसी को एक स्टैंडर्ड टेंपरेचर पर सेट करें. ऐसा करने से आपका कमरा भी ठंडा होगा और बिजली का बिल भी नहीं बढ़ेगा.
-दरवाजे और खिड़कियां करें बंद
एसी शुरू करने के बाद हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि जिस कमरे में आप एसी चला रहे हैं वहां के दरवाजे और खिड़कियां पूरी तरह से बंद हों. यदि एसी चलाने के बाद दरवाजे खिड़कियां बंद नहीं होंगे तो ठंडी हवा बाहर निकल जाएगी और बाहर की गर्म हवा कमरे के अंदर आ जाएगी. जिससे एसी का लोड बढ़ जाएगा, और बिजली की दोगनी खपत होने लगेगी.
-समय-समय पर करें एसी की सफाई
एयर कंडीशनर को चलाने के साथ-साथ उसकी देखरेख करना भी बहुत जरूरी है. एसी में मौजूद डक्ट्स और वेंट में लगातार उपयोग के कारण हवा में मौजूद गंदगी जमा हो जाती है. जिससे एसी की ठंडी हवा कमरे में ठीक से नहीं पहुंच पाती. इसके अलावा एसी के फिल्टर को भी लगातार इस्तेमाल के बाद बदलना बहुत जरूरी है.