उत्तराखण्ड
उत्तराखंड के इस गांव में पूर्ण शराब बंदी लागू, पीने पिलाने वालों के खिलाफ होगा कड़ा एक्शन
उत्तरकाशी। विकासखंड डुंडा की गाजणा पट्टी के कमद गांव मेंं नव युुवक मंगल दल व महिला मंगल दल की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों ने गांव में किसी भी परिवार के शादी समारोह सहित अन्य आयोजनाें में शराब पीने और पिलाने पर उस परिवार के सामाजिक बहिष्कार करने का निर्णय लिया है।
नव युवक मंगल दल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में हुई बैठक में ग्रामीणों ने शादी समारोह सहित अन्य आयोजनों में बढ़ते शराब के प्रचलन पर नाराजगी जताई। बैठक में ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि कोई भी परिवार अपने घर पर होने वाले शादी समारोह सहित अन्य आयोजनों में न तो स्वयं शराब पियेगा और न ही शराब परोसेगा। साथ गांव में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध की घोषणा की गई।
ग्राम प्रधान उत्तरा देवी, सदस्य क्षेत्र पंचायत सुमित्रा, बचन सिंह नेगी, रतन सिंह नेगी, बुद्धि लाल, नारायण सिंह, सोबन सिंह, पंचराम सिंह, राकेश सिंह, बलवीर लाल, चंद्रमोहन, संजय लाल, रघुवीर सिंह, महावीर सिंह, धर्म सिंह, भरत सिंह चौहान, नागचंद, यशवंत आदि ने बताया कि शादी और मेहंदी में शराब के बढ़ते प्रचलन के कारण युवा पीढ़ी बरबाद होती जा रही है।इसके कारण यह निर्णय लिया गया है। कहा कि उक्त निर्णय का उल्लंघन करने वाले परिवार के कार्यों में गांव का कोई भी व्यक्ति शामिल नहीं होगा। उन्होंने गांव की खुशहाली के लिए इस निर्णय को जरूरी बताया।
बता दें कि इससे पहले इसी पट्टी के उडरी गांव में भी ग्रामीणों ने बैठक कर गांव में शराब पर प्रतिबंध घोषित करते हुए अर्थदंड का प्रावधान किया है।