Connect with us

क्राइम

इनोवा कार से पुलिस ने किया शराब का जखीरा बरामद, 35 पेटियों में पकड़ी 460 बोतल बियर

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। नैनीताल जिला पुलिस ने चैकिंग के दौरान इनोवा कार से शराब का जखीरा बरामद किया है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट के द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को अपने – अपने थाना क्षेत्र में सघन चैकिंग अभियान चलाकर शराब तस्करी व अवैध मादक मदार्थों की बिक्री की रोकथाम करने हेतु सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं।

हरबन्स सिंह पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी , भूपेन्द्र सिंह धोनी क्षेत्राधिकारी हल्द्वानी के पर्यवेक्षण में प्रमोद पाठक थानाध्यक्ष काठगोदाम द्वारा थाना स्तर पर गठित पुलिस टीम द्वारा गोलापुल के पास वाहन चैकिंग के दौरान एक ईनोवा कार संख्या यूके 06-पी 6600 बनभूलपुरा की तरफ से गौलापार की तरफ आती दिखी, जिसको हाथ देकर रोका तो नहीं रुकी। ईनोवा कार के सीसे काले होने व हाथ देकर न रोकने पर शक होने पर पुलिस कर्मियों ने कार का पीछा किया जिसे कुंवरपुर तिराहे पर ब्रेकर पर गाड़ी के धीरे होने पर घेरकर रोका।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: ड्रग्स डीलर की राजधानी में गिरफ़्तारी, 55 लाख की स्मैक पकड़ी

कार का चालक गाड़ी से उतरकर भागने लगा, जिसे कुंवरपुर तिराहे से लगभग 50 मीटर गोलापुल की तरफ मंदिर के पास पकड़ लिया। पकड़े गए व्यक्ति से नाम पता पूछते हुए भागने का कारण पूछा तो पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम हामिद हुसैन पुत्र अब्दुल राशिद निवासी आजादनगर बनभूलपुरा जनपद नैनीताल उम्र 50 वर्ष बताया।

चालक हामिद हुसैन को उसके वाहन के पास ले जाकर काले शीशों के बारे में पूछते हुए वाहन के दरवाजे खोले तो वाहन के बीच वाली सीट व पायदान पर कुल 15 गत्ते की पेटियां व पिछली सीट को फोल्ड कर पायदान पर कुल 20 गत्ते की पेटियां रखी है वाहन में कुल 35 गत्तों की पेटियाँ बरामद हुई, सभी पेटियों को बाहर निकालकर देखा तो 15 पेटिया जिनमें Bee Young बियर की 180 बोतलें , 10 पेटियां जिनमें Caslsaberg Elephant बीयर की 120 बोतलें , 05 पेटी जिनमें Budweiser बियर की 60 बोतलें तथा 05 पेटी जिनमें Tens berg बियर की 100 बोतलें कुल 35 पेटियों में 4 अलग- 2 ब्रांड की 460 बोतलें बरामद की गई।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: सरकारी ऑफिस में ड्रेस कोड लागू, जींस-टीशर्ट, स्पोर्ट्स शूज में एंट्री बंद, बताई ये वजह

गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध थाना काठगोदाम में धारा 60/72 भादवि के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में
उपनिरीक्षक मनोज कुमार प्रभारी चौकी खेङा गौलापार, उपनिरीक्षक फिरोज आलम प्रभारी चौकी मल्ला थाना काठगोदाम, कांस्टेबल चन्दर सामंत, सुरेन्द्र सिंह, महेश बृजवाल शामिल थे।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in क्राइम

Trending News

Follow Facebook Page

You cannot copy content of this page