Connect with us

क्राइम

हल्द्वानी के दिल दहला देने वाले दोहरे हत्याकांड में दोषियों को आजीवन कारावास

खबर शेयर करें -

नैनीताल। जिला एवं सत्र न्यायाधीश, नैनीताल सुजाता सिंह की अदालत ने हल्द्वानी में 2017 में रिटायर्ड कर्नल की माँ व पत्नी की हत्या करने के दो अभियुक्तों को आजीवन कारावास व 50-50 हजार रुपये अर्थदण्ड की सजा सुनाई है। मामले के अनुसार 16 फरवरी 2017 को डहरिया हल्द्वानी में रिटायर्ड कर्नल डीके शाह की मां शांति देवी उम्र 82 वर्ष व पत्नी प्रेरणा उम्र 55 वर्ष की उनके पूर्व बटमैन महेंद्र नाथ गोस्वामी पुत्र स्व.शिवनाथ गोस्वामी निवासी छडेल व कार पेंटर अख्तर अली पुत्र मिर्जा निवासी हरोड़ थाना आजिम नगर हाल गौला गेट हल्द्वानी ने लूट के इरादे से घर में घुसकर हत्या कर दी थी और घर में रखा जेवर व नकदी लूट ली थी। घटना के दिन कर्नल शाह ऋषिकेश गए थे। तभी आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया था।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: दो गुलदार की खाल के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

मामले में जिला शासकीय अधिवक्ता सुशील कुमार शर्मा ने अभियोजन की ओर से पैरवी करते हुए मामले में कुल 18 गवाहों के माध्यम से न्यायालय में अभियोजन तथ्यों को साबित कराया, साथ ही लूट का सामान बरामद होने, हत्या में प्रयुक्त पेचकस में लगे खून की विधि प्रयोगशाला की जांच रिपोर्ट, सी सी टी वी कैमरे के साक्ष्य, मोबाइल फोन की लोकेशन आदि तथ्यों के आधार पर दोनों आरोपियों पर दोष सिद्ध हुए। इसके अलावा महेन्द्र नाथ गोस्वामी जो कि कर्नल शाह का बटमैन रह चुका है एवं अख्तर अली जो कारपेन्टर के रूप में घर में काम कर चुका था, को घटना की सूचना देने के बावजूद भी घटनास्थल पर ना आना अभियुक्तगणों को आचरण संदेहास्पद सिद्ध किया। इन तर्कों के बाद कोर्ट ने अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in क्राइम

Trending News

Follow Facebook Page

You cannot copy content of this page