मनोरंजन
पठान और बेशरम रंग विवाद में अब योगी आदित्यनाथ की एंट्री, बोले फिल्म में….
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की पठान फिल्म जहां एक ओर विवादों से घिरी रही वहीं दूसरी ओर स्क्रीन आने के बाद इसने रिकॉर्ड कमाई का भी कीर्तिमान खड़ा कर दिया है। फिल्म के एक गाने में दीपिका पादुकोण द्वारा भगवा कपड़ा पहनकर शाहरुख खान के साथ रोमांस करना कुछ लोगों को पसंद नहीं आया तो फिल्म के बहिष्कार की मांग हुई। अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पठान के बायकॉट और पठान के गाने बेशरम रंग पर टिप्पणी की है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने शाहरुख खान स्टारर ‘पठान’ के गाने बेशरम रंग विवाद पर खुलकर बात की और कहा कि फिल्म निर्माता स्क्रीन पर जो दिखाएं, उसे लेकर सावधान रहें।
ऐसा न करें कि किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचे। मीडिया से एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान जब योगी आदित्यनाथ से बायकॉट बॉलीवुड और बेशरम रंग विवाद पर सवाल पूछा गया जिस पर, जिस पर मुख्यमंत्री ने अपनी बात रखते हुए कहा, ’फिल्म निर्देशक को फिल्म बनाते समय यह भी ध्यान रखना चाहिए कि इसमें ऐसे दृश्य नहीं होने चाहिए, जो विवाद को जन्म दें या जनता की भावनाओं को ठेस पहुंचाएं।’ बातचीत जारी रखते हुए सीएम ने आगे कहा, ’किसी भी कलाकार, साहित्यकार या उपलब्धियों वाले किसी भी व्यक्ति का सम्मान किया जाना चाहिए। उत्तर प्रदेश ने भी फिल्मों के लिए नीति बनाई है और राज्य में कई फिल्में बन रही हैं।