Weather
अभी और सताएगी ठंड, मैदानों में शीतलहर और पहाड़ों में पाले का अलर्ट जारी
कड़कड़ाती ठण्ड अभी अगले तीन दिन तक और सताएगी। हालांकि 3000 मीटर ऊँचाई वाले हिस्सों में थोड़ा बहुत बर्फवारी की बात छोडें तो अभी पहाड़ के ज्यादातर हिस्सों में फिलहाल बर्फ के दर्शन होने की संभावना कम है अलबत्ता मैदानों में गलन वाली ठण्ड का शिकन्जा बना रहेगा।
मौसम विभाग के पूर्वनुमान मे अगले तीन दिन यानी 16 जनवरी तक ठंड से निजात नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने मैदानों में शीतलहर, घने कोहरे एवं पहाड़ी इलाकों में पाला पड़ने का येलो अलर्ट जारी किया है।मौसम विभाग देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक हरिद्वार एवं यूएसनगर में 16 जनवरी तक शीत दिवस रहने की संभावना है।
बुजुर्गों, बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को अतिरिक्त सर्तकता बरतने की जरूरत है।हरिद्वार, यूएसनगर समेत दून, पौड़ी, नैनीताल के मैदानी इलाकों में घने कोहरे का येलो अलर्ट है। वहीं 17 जनवरी को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में 3000 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश एवं बर्फबारी हो सकती है।

