पिथौरागढ़

पिथौरागढ़ में सेना का वाहन खाई में गिरा, एक जवान बलिदान

खबर शेयर करें -

धारचूला (पिथौरागढ़): Indian Army: तवाघाट-लिपुलेख मार्ग पर चीन सीमा के समीप सेना का एक वाहन चार सौ फीट गहरी खाई में गिर गया। वाहन चालक जवान हादसे में बलिदान हो गया। शुक्रवार को सीमांत में कालापानी और नावीढांग के मध्य सेना का एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

यह भी पढ़ें 👉  "John Wick: Chapter 4" dominates global box office with record-breaking opening

इसमें 119 इंफेंट्री ब्रिगेड सिग्नल यूनिट गुंजी के नायक 32 वर्षीय एसके पांडेय निवासी मजेंगांव, बेतिया बिहार सवार थे। धारचूला कोतवाल कुंवर सिंह रावत ने बताया कि बलिदानी जवान का पार्थिव शरीर पोस्टमार्टम के लिए धारचूला लाया जा रहा है। सीमांत क्षेत्र में संचार सुविधा नहीं होने से हादसे की सूचना देर से मिली। वाहन में अन्य कोई सवार नहीं था।

यह भी पढ़ें 👉  "Congress calls Rahul Gandhi's disqualification a black day for Indian democracy"

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page