उत्तराखण्ड
दुःखद: काठगोदाम में दादी के साथ टहल रहे 7 साल के बच्चे को उनकी आंखों के सामने ही उठा ले गया गुलदार
यहां पर आदमखोर गुलदार ने शहर के भीतर ही दस्तक देकर एक बड़ी घटना को अंजाम दे दिया है। इससे इलाके के आसपास के लोगों में दहशत है। अभी तक यहां गुलदार की आवागमन और चहलकदमी देखी गई थी और उसने केवल जानवरों को करने का ही प्रयास किया था मगर इस बड़ी घटना ने यहां लोगों को झकझोर कर रख दिया है।
घटना काठगोदाम क्षेत्र के निर्मला कान्वेंट स्कूल के सामने पटरी पार की है। गुलदार ने निर्मला कान्वेंट के पास रेलवे पटरी की तरफ रहने वाले एक 7 साल के बच्चे को अपना निवाला बना दिया है। बच्चा अपनी दादी के साथ घर से बाहर निकला था, इस दौरान घात लगाकर बैठा गुलदार बच्चे को उठा ले गया। इसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग और प्रशासन को सूचना दी, बहुत देर तक बच्चे की तलाश की गई और आज तड़के सुबह बच्चों की बॉडी जंगल के पास मिली है।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, वही सूचना मिलने पर एसडीएम हल्द्वानी परितोष वर्मा और तहसीलदार सचिन कुमार बच्चे के घर भी गए और परिजनों को उचित मुआवजा दिए जाने के लिए वन विभाग को निर्देश दिए है। फिलहाल वन विभाग अब गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाएगी और आसपास गस्त की जाएगी।