others
उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू होना एक ऐतिहासिक कदम: दीपांशु

हल्द्वानी। भाजपा युवा मोर्चा के नगर मंत्री दीपांशु शर्मा ने कहा है कि उत्तराखंड में समानता और समरसता के नए युग की शुरुआत समान नागरिक संहिता (यूसीसी) लागू होने से हो गई है। उन्होंने कहा कि यह कानून उत्तराखंड में लागू होने से सामाजिक न्याय की नई व्यवस्था लागू हो जाएगी।
दीपांशु ने कहा कि “भाजपा सरकार के कुशल नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखण्ड ‘समान नागरिक संहिता’ लागू करने पर देश का प्रथम राज्य बना है और इससे प्रदेश की कानून व्यवस्था सुदृढ़ होगी। दीपांशु ने कहा कि पूरे देश में उत्तराखंड ऐसा पहला राज्य है जहां समान नागरिक संहिता लागू की गई है और यह अपने आप में एक ऐतिहासिक कदम है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में प्रदेश विकास और तमाम नई योजनाओं को आगे लाकर पूरे देश में अपनी अलग पहचान बना रहा है। उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन भी इसी कड़ी का एक नतीजा है जिससे कि राज्य का पूरे देश में नाम होगा।


