उत्तराखण्डक्राइम

अवैध संबंध: पति को रास्ते से हटाने के लिए रची खौफनाक साजिश, सुपारी किलर ने उगला राज़

खबर शेयर करें -

देहरादून- पिकनिक स्पॉट गुच्चूपानी में ई-रिक्शा चालक की हत्या का गुरुवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। पुलिस ने मामले में मृतक की आरोपी पत्नी, उसके प्रेमी और तीन सुपारी किलर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार, पत्नी ने ही अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या की साजिश रची थी। उसने यूपी से सुपारी किलर बुलाए थे। उनके साथ हत्या के लिए दो लाख रुपये में सौदा हुआ था।
एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने बताया कि गुच्चूपानी में मेहूंवाला निवासी मोहसिन नाम के ई-रिक्शा चालक की पत्थरों से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। जांच में पता चला था कि तीन युवक मोहसिन का ई-रिक्शा बुक कर उसे गुच्चूपानी लेकर आए थे। शुरुआती पड़ताल में मोहसिन और उसकी पत्नी के बीच विवाद की बात सामने आई थी। पुलिस ने मोहसिन की कॉल डिटेल के आधार पर कुछ संदिग्ध नंबरों की जांच की तो सारा मामला समझ में आ गया।
इस आधार पर बीते बुधवार शाम को मोहसिन की पत्नी शीबा उर्फ सीमा, उसके प्रेमी साबिर अली और तीन सुपारी किलर अरशद निवासी नौ राजपुर गुज्जर, बागपत, शाहरूख निवासी कंडेरा, रमाला, बागपत और रवि कश्यप निवासी किशनपुर विराड़, रमाला, बागपत को गिरफ्तार किया गया। जबकि, सुपारी किलर को बुलाने वाला रईस खान निवासी कंडेरा, रमाला, बागपत फरार है। तीनों को एडवांस के रूप में 20 हजार रुपये दिए गए थे। पुलिस ने पांचों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
बता दें कि बीते मंगलवार को एक ई रिक्शा चालक का शव गुच्चूपानी में झाड़ियों के पास नदी किनारे पड़ा मिला। उसके सिर पर पत्थर से वार किया गया था। एक बड़े पत्थर पर खून भी लगा था।

यह भी पढ़ें 👉  omg…..रेलवे स्टेशन पर तीन मिनट के लिए चल गई ब्लू फिल्म, शर्म से पानी-पानी हो गए यात्री

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page