अंतरराष्ट्रीय

किस्मत हो तो ऐसी हो… दादा के कहने पर खरीदी लॉटरी, ऑफिस पहुंची तो बन चुकी थी अरबपति, बताया आगे का प्लान

खबर शेयर करें -

हाइलाइट्स

कनाडा की रहने वाली 18 वर्षीय जूलियट ने जीती अरबों की लॉटरी.
दादा के कहने पर जूलियट ने खरीदी थी टिकट.

कहते हैं कि अगर किस्मत साथ दे तो जीवन में थोड़ी कठिनाई कम हो जाती है और बहुत ही कम समय में व्यक्ति सफल हो सकता है. ऐसी ही एक घटना सामने आई है कनाडा से. लोग जिंदगी भर लॉटरी खरीदते रह जाते हैं लेकिन कभी एक रुपये भी नहीं जीत पाते. लेकिन एक 18 वर्षीय लड़की ने पहली बार में ही लॉटरी जीतने के मामले में रिकॉर्ड तोड़ दिया है. लाखों लोग अपनी किस्मत चमकाने के लिए लॉटरी टिकट खरीदते हैं. उनको इस बात की उम्मीद होती है कि एक दिन वह इस लॉटरी से करोड़पति बन सकते हैं. लेकिन सोचिए अगर कोई व्यक्ति अपने जीवन में पहली लॉटरी खरीदे और अरबपति बन जाए तो फिर ये किसी जादू से कम नहीं है.

कनाडा की 18 साल की एक लड़की ने 3 अरब रुपये की लॉटरी (Canada Girl Won Lottery) जीती है. द गार्जियन की रिपोर्ट के मुताबिक कनाडा के इतिहास में इस उम्र में सबसे बड़ी लॉटरी जीतने का रिकॉर्ड बनाया है. कनाडा की रहने वाली 18 साल की जूलियट लैमॉर (Juliet Lamour Lottery Won) सबसे कम उम्र की जैकपॉट जीतनी वाली विनर हैं. बीते शुक्रवार को जूलियट लैमॉर ने 48 मिलियन कनाडियन डॉलर यानी कि 2.9 अरब रुपये की भारी-भरकम राशि हासिल की. जूलियट सबसे बड़ा जैकपॉट जीतने वाली कनाडा की सबसे कम उम्र की नागरिक बन गई हैं.

यह भी पढ़ें 👉  पाकिस्तान के सबसे अमीर हिंदू हैं दीपक पेरवानी, जानिए क्या करते हैं और कितनी है नेटवर्थ

18 साल की उम्र में अरबपति बनी जूलियट
जूलियट का ये पहले लॉटरी टिकट था. अब 18 साल की उम्र में जूलियट अरबपति बन गई हैं. जूलियट ने बताया कि लॉटरी टिकट खरीदना केवल एक संयोग था. उसके दादा ने उसे सुझाव दिया था कि वह अपने 18वें जन्मदिन पर लॉटरी खेले. लॉटरी कंपनी की तरफ से जारी किये गए बयान में बताया गया कि हाल के वर्षों में कनाडा में 18 साल की उम्र में कई विनर बने हैं. लेकिन किसी भी विनर ने इतनी राशि पहले कभी नहीं जीती, जितनी जूलियट ने जीती है.

यह भी पढ़ें 👉  पार्क में पत्नी संग टहल रहे थे PM सुनक, तभी पुलिस ने दिलाई नियमों की याद, हैरान करने वाली है वजह

परिवार के साथ घूमने की तैयारी
जूलियट ने बताया कि वह अपनी जीत के पैसों को अपनी एजुकेशन में खर्च करेंगी. जूलियट का सपना है कि वह एक दिन डॉक्टर बने और अपने समुदाय की सेवा कर सके. जूलियट फिलहाल इस पैसों से अपने परिवार के साथ घूमने का प्लान बना रही है. जूलियट ने बताया कि जब वह टिकट खरीदने पहुंची तो उसने अपने पिता को फोन कर उनसे मदद ली. इसके बाद वह ऑफिस आ गई. जब लॉटरी निकली तो उसके ऑफिस में लॉटरी की चर्चा शुरू हो गई.

ऑफिस के लोग रह गए हैरान
ऑफिस के लोगों की बात सुनते ही जूलियट ने अपने फोन में लॉटरी का ऐप खोला तो देखा कि वह अरबपति बन चुकी है और ऑफिस के लोगों को अरबपति बनने की बात बताई तो हर कोई हैरान रह गया. फिर उसके बॉस ने उसे जल्दी से घर जाने को कहा. लेकिन जूलियट की मां ने शिफ्ट पूरी कर घर आने को कहा.

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page