ऊधमसिंहनगर

हाईवोल्टेज ड्रामाः यहां बैंक में महिला के तेवर देख कांप उठा स्टाफ

खबर शेयर करें -

काशीपुर। एटीएम से रूपये न निकलने पर एक महिला ने बैंक में हाई बोल्टेज ड्रामा करते हुए बैंक के बाहर लगे एटीएम के दरवाजे पर ईंट मारकर शीशा तोड़ दिया। सूचना पर पहंुची पुलिस महिला को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आयी। जानकारी के अनुसार आज एक महिला बैंक ऑफ बड़ौदा की रतन सिनेमा रोड स्थित शाखा के बाहर लगे एटीएम पर पहुंची और एटीएम से रूपये न निकलने पर उसने वहां जमकर उत्पात मचाया। जिस कारण वहां रोड पर जाम लग गया।

यह भी पढ़ें 👉  राममनोहर मार्केट की अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल अरेस्‍ट

बैंक मैनेजर सरवर सिंह जाट से कहा कि उक्त महिला के एकाउंट का बैलेंस चेक किया तो उसका बैलेंस जीरो था। उसको बताया कि आपके खाते में कोई रूपया नहीं है तो महिला और ज्यादा बौखला गयी। उक्त महिला ने बैंक के बाहर लगे एटीएम के दरवाजे का शीशा ईंट मारकर तोड़ दिया तथा उसने चेतावनी दी कि अगर पांच मिनट में मुझे रूपये नहीं मिले तो वह मार्केट में तोड़फोड कर देगी। जिस पर ब्रांच मैनेजर ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने वहां जाकर उक्त महिला को हिरासत में लेकर कोतवाली ले आयी। पकड़ी गयी महिला ने अपना नाम शबनम निवासी पक्काकोट बताया।

यह भी पढ़ें 👉  खेत में जुताई के लिए पहुंचा किसान, सामने देखा ऐसा मंजर कि पैरों तले खिसकी जमीन; मचा हड़कंप

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page