Connect with us

Weather

हाई अलर्ट : कुमाऊँ पर भारी मंगलवार, भारी से भी अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी

खबर शेयर करें -

देहरादून। पिछले तीन दिन से प्रदेशभर में चल रहे बारिश का क्रम मंगलवार को भी जारी रहेगा। मौसम विभाग ने मंगलवार को प्रदेशभर में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। खासकर, कुमाऊं के जनपदों में भारी बारिश होने की चेतावनी दी है। बुधवार को भी प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

यह भी पढ़ें 👉  बारिश जारी, अभी जारी रहेगी, 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को उत्तराखंड के चंपावत, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर में कहीं-कहीं भारी से भारी बारिश होने की संभावना है। बाकी जनपदों में कहीं-कहीं भारी से भारी वर्षा हो सकती है। राज्य में कहीं-कहीं गर्जना के साथ बिजली चमकने एवं तीव्र दौर की वर्षा होगी।

सोमवार को ऋषिकेश में 126 एमएम, नरेंद्रनगर में 103 एमएम, चंपावत में 31 एमएम, भगवानपुर में 24 एमएम, लक्सर में 20 एमएम बारिश रिकार्ड हुई है। देर रात तक बारिश होने के कारण यह आंकड़ा बढ़ सकता है। मौसम विभाग ने बुधवार को भी प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी है। जबकि 13 और 14 जुलाई को बिजली कड़कने के साथ तूफान का यलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  क्रिकेटर किशोरी को आत्महत्या के लिए उकसाने का दोषी, 10 साल का कारावास

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in Weather

Trending News

Follow Facebook Page

You cannot copy content of this page