क्राइमहल्द्वानी

यहां मीट के दाम पर हो गया घमासान, घर में घुसकर पीटा

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी। बनभूलपुरा मीट के दाम को लेकर दो पक्षों में घमासान हो गया। एक पक्ष ने दूसरे पर चाकू से हमला किया तो दूसरा पक्ष दरवाजा तोड़ कर उसके घर में घुस गया। जिसके बाद दोनों एक-दूसरे के खिलाफ तहरीर लेकर बनभूलपुरा थाने पहुंच गए। पुलिस ने दोनों पक्षों पर केस दर्ज कर लिया है। नई बस्ती बनभूलपुरा निवासी शाहिद उर्फ राजू ने आरोप लगाया कि रात वह स्लाटर हाउस में कमेला करने गया था। तभी वहां साबू आया और कहने लगा कि तेरी दुकान के सामने मैंने भतीजे शुऐब की दुकान खुलवा दी है।

यह भी पढ़ें 👉  Deadly Superbug Candida Auris Spreads in Chicago Hospitals

अब सस्ते दाम पर मीट बिकवाउंगा और तेरी दुकान बंद करा दूंगा। इस पर बात बिगड़ गई और आरोप है कि साबू ने शाहिद के मुंह पर घूसा जड़ दिया। मौके पर अया, गुड्डू, प्रिया अप्पी, नईम व आरोपी के भांजे बॉबी व भतीजे शुऐब ने भी उसे बुरी तरह पीट दिया। जिसके बाद उक्त लोग शाहिद के घर के दरवाजा तोड़कर अंदर घुस कर तोड़फोड़ कर दी। वहीं इंद्रानगर बड़ी रोड निवासी शुऐब पुत्र सलाउद्दीन का कहना है कि वह अपनी दुकान पर बैठा था। तभी राजू ने कहा, मीट 220 रूपए किलो बेचो। आरोपी ने रात स्लाटर हाउस में शुऐब के पिता सलाउद्दीन से बदसलूकी की और पिफर आरोपी ने भाई शानू, रिजवान के साथ घर में घुस गए। रिजवान ने चाकू से हमला किया, जिससे शुएब की हथेली कट गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page