Connect with us

उत्तराखण्ड

हल्द्वानी की पहचान शरदोत्सव: पहले दिन डॉ मोहन बिष्ट ने किया उदघाटान, उत्तराखंड की संस्कृति के रंग बिखरे

खबर शेयर करें -

शरदोसव मेला हल्द्वानी का हुआ आगाज पांच दिवसीय कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर किया उद्घाटन

हल्द्वानी, मानव विकास सेवा संस्थान द्वारा आयोजित पांच दिवसी 23वां शरदोसव मेला हल्द्वानी सांस्कृतिक कार्यक्रम फिल्म स्टार एवं उत्तरांचली नाइट व प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, , विशिष्ट अतिथि लालकुआं बिधायक डा.मोहन सिंह बिष्ट विशेष अतिथि श्रीमती विद्या देवी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया शरदोसव मेला समिति हल्द्वानी के संस्थापक अध्यक्ष व फिल्म निर्माता निर्देशक, विक्की योगी ने सभी अतिथियों का जनता का वह प्रदर्शन में स्टोर लग रहे विभिन्न प्रांतो के व्यापारियों का उत्तराखंड के महिला समूह का सरकारी विभागों की प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त करते हुए स्वागत किया।

उन्होंने कहा कि संस्कृति फिल्म और पर्यटन का प्रचार प्रसार व स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करना ही सदस्यों मिले का मुख्य उद्देश्य है अतिथि पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने आयोजन समिति को बधाई दी कहा उत्तरांचल ही नहीं समूचे भारत की संस्कृति को संजोए हुए हैं यह शरदोत्सव मेला मैं देख रहा हूं कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार की नीतियों काफी प्रचार प्रसार हो रहा है।

मेयर नगर निगम हल्द्वानी विशिष्ट अतिथि डा जोगिंदर पाल सिंह पाल रौतेला व प्रताप सिंह बिष्ट ने भी आयोजन समिति को शुभकामनाएं दी कहा भारत के विभिन्न प्रांतो से आए भांति भांति के उत्पादकों के स्टॉल यहां लगे हुए हैं जो बहुत अच्छी बात है संस्कृति पर्यटन फिल्मों को भी बढ़ावा मिल रहा है श्री शुक्ला ने 23 वर्षों से चल रहे कार्यक्रम की प्रशंसा की, कुमाऊं सांस्कृतिक एवं विकास संस्थान खुरपा ताल के सांस्कृतिक दल के कलाकारों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां लोकगीत लोक नृत्य प्रस्तुत किया गया फन्नै खान द्वारा बंगाल का काला जादू का प्रदर्शन बहुत रोचक हुआ बॉलीवुड सिंगर सुनीता कपूर ने मैं तेनू समझावां की, जला दिया आजा रसिया, आदि गानों से जनता का मन मोह लिया उत्तर भारत के प्रसिद्ध फनकार जूनियर किशोर के नाम से प्रसिद्ध तारिक किशोर के गानों की एवं मिमिक्री की धूम रही, लोग गायिका सीमा मेलकानी ने उत्तरांजलि लोकगीत गाकर जनता को मंत्र मुक्त कर दिया इससे पूर्व समिति की दीप्ति तिवारी साधना वर्मा गरिमा वर्मा बबीता भाकुनी साक्षी बेलवाल आदि ने मंच में अतिथियों का तिलक लगाकर बैच लगाकर स्वागत किया मुजफ्फरनगर से आए म्यूजिशियन रविंद्र शर्मा एवं विवेक उपाध्याय आदि ने अपने मधुर धुन और वाद्य यंत्रों ढोलक की थाप से शमा बांध किया डांसर एक्टर हर्षिता कोहली ने उत्तरांचलि की “द दिगौलाली एवं हाय ककड़ी झिलेमा” गीत में नृत्य करके जनता का मन मोह लिया इस अवसर पर समिति के सहसंयोजक कौस्तुभ चंदोला, उपाध्यक्ष ,दीपक कुमार , महासचिव रंगकर्मी जितेंद्र मार्तोलिया,महासचिव अतुल घुगुतियाल, प्रदर्शनी प्रभारी प्रमोद सनवाल ,आदि पदाधिकारीगण थे शरदोसव मेला डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क दमुवांदूंगा हल्द्वानी नैनीताल में आयोजित किया गया है जिसमें भारत के विभिन्न प्रदेशों से सैकड़ो अतिथि कलाकारों द्वारा स्थानीय कलाकारों के साथ मिलकर सांस्कृतिक प्रस्तुति दे रहे हैं सरकारी गैर सरकारी संस्थाओं के विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गयी है जनता खूब खरीदारी कर रही है समिति द्वारा चैरिटी के तहत लकी ड्रा कूपन भी निकला गया है निर्धन छात्राओं को गर्म कपड़े वितरित किए जाएंगे श्री योगी ने कहा कि जिला प्रशासन और नगर प्रशासन, नगर निगम हल्द्वानी का भरपूर सहयोग समिति को मिल रहा है उन्होंने जनता से अपील की आप कार्यक्रम में चारों दिन आकर कलाकारों को अपना आशीर्वाद जरूर दें इस अवसर पर मुख्यमंत्री पत्रकार कल्याण कोष के सदस्य दिनेश जोशी, रंजीत सिंह गिरीश सिंह खाती भी उपस्थित रहे।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in उत्तराखण्ड

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page