कुमाऊँ
हल्द्वानी: फर्नीचर कारोबारी गर्भित बुधलाकोटी की मुखानी में जीजे इंटरप्राइजेज फर्नीचर शो रूम धधका
हल्द्वानी। दीपावली की रात मुखानी थाना क्षेत्र स्थित एक फर्नीचर शोरूम धधक उठा। तीन मंजिला शोरूम में आग की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम और मुखानी पुलिस मौके पर पहुंची। शटर और दरवाजे तोड़कर पुलिस ने आग पर काबू करने का प्रयास किया। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक करीब सवा करोड़ रुपये का माल जलकर राख हो चुका था। दमकल विभाग आग के कारणों की जांच कर रहा है।
फर्नीचर कारोबारी गर्भित बुधलाकोटी की मुखानी चौराहे के पास जीजे इंटरप्राइजेज के नाम से शोरूम है। तीन मंजिला शोरूम के निचले तल पर फर्नीचर टाउन और द्वितीय तल पर बुधलाकोटी इंटरप्राइजेज के नाम से व्यापार है। बताया जाता है कि गुरुवार की शाम शोरूम बंद कर सभी घर को चले गए थे। रात करीब साढ़े 8 बजे एक पड़ोसी ने शटर के नीचे से धुंआ निकलता देखा। उसने फौरन गर्भित को फोन किया, लेकिन कई कॉल के बाद भी जब उनका फोन नहीं उठा तो पड़ोसी ने दमकल को सूचना दी।कुछ ही देर बाद मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार, दमकल की टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। मुख्य सड़क की ओर का शटर किसी तरह खोला गया, लेकिन अंदर धुंआ भरा था। जिसके चलते दमकल की टीम अंदर नहीं जा सकी। जिसके बाद टीम शोरूम के पिछले हिस्से में पहुंची, जहां से आग लगी थी।यहां दो शटर और एक दरवाजा तोड़ा गया। हालांकि आग और धुंए की वजह से टीम अंदर नहीं घुस सकी।
जिसके बाद दो कर्मी मास्क पहन कर अंदर दाखिल हुए और तब जाकर आग बुझाने का काम शुरू हो सका। आग दूसरी मंजिल तक पहुंच चुकी थी। आग को काबू करने के लिए दमकल की टीम ने दूसरी मंजिल पर लगी कांच की दीवार को तोड़ा। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।अग्निकांड में करीब सवा करोड़ रुपये के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। माना जा रहा है कि शोरूम के पिछले हिस्से में रखे जनरेटर की वजह से आग लगी है। मुख्य अग्निशमन अधिकारी गौरव किरार ने बताया कि आग के कारणों की जांच की जा रही है।