others
हल्द्वानी: बच्चों के कपड़े उतरवा देती है गुस्सैल शिक्षिका!!! खौफ में 173 बच्चे स्कूल ही नहीं गए
बेतालघाट (नैनीताल)। स्कूल में बच्चों के साथ यह कैसा दुर्व्यवहार कर रही थी एक शिक्षिका। आरोप संगीन हैं और लगाए भी बच्चों के माता-पिता ने। शिक्षिका का खौफ ऐसा कि मंगलवार और सोमवार को 173 बच्चे स्कूल ही नहीं गए। यह शिक्षिका क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है।
राजकीय इंटर कॉलेज भतरौजखान में विवादित शिक्षिका को बीईओ हवलदार प्रसाद ने बीईओ कार्यालय में अटैच कर दिया है। शिक्षिका को बीईओ कार्यालय में अटैच करने की कार्रवाई के बाद बुधवार से स्कूली बच्चे विद्यालय में आना शुरू करेंगे।
बता दें कि शिक्षिका के प्रताड़ित किए जाने से परेशान 173 बच्चे सोमवार और मंगलवार को विद्यालय नहीं पहुंचे थे। बच्चों और अभिभावकों ने शिक्षिका पर बच्चों के साथ मारपीट, गालीगलौज करने और कपड़े उतरवाने का आरोप लगाया था। साथ ही 15 बच्चों ने विद्यालय से नाम कटवाने के लिए प्रधानाचार्य को पत्र भेजा था। वहीं शिक्षिका पर कार्रवाई ना किए जाने से अभिभावकों और व्यापारियों में शिक्षा विभाग के खिलाफ नाराजगी थी।
स्कूली बच्चों की प्रभावित होती पढ़ाई को देखते हुए बीईओ ने शिक्षिका को बीईओ कार्यालय में अटैच कर दिया है। शिक्षिका के अटैच होने के बाद अभिभावकों ने बुधवार से बच्चों को स्कूल भेजने की बात कही है।