others
ईश्वर मुख्यमंत्री धामी को अच्छे कार्य करने के लिए बना रहे हैं माध्यम: स्वामी शुद्धिदानंद, विश्व प्रसिद्ध अद्वैत आश्रम मायावती को जोड़ने वाली सड़क का कायाकल्प करने की घोषणा का हुआ व्यापक स्वागत
चंपावत। विश्व प्रसिद्ध अद्वैत आश्रम मायावती को जोड़ने वाली 9 किलोमीटर लंबी सड़क को स्वामी विवेकानंद जी को समर्पित कर इसका कायाकल्प करने एवं फोरती गांव में स्थाई हेलीपैड के निर्माण की घोषणा का दुनिया में मानव सेवा के लिए विख्यात श्रीरामकृष्ण मिशन से जुड़े देश विदेश के लोगों ने जोरदार स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है।
बेलूर मठ कोलकात्ता से अद्वैत आश्रम मायावती के अध्यक्ष स्वामी शुद्धिदानंद जी महाराज ने मुख्यमंत्री श्री धामी को अपना आशीर्वाद देते हुए कहा कि इस दैवीय कार्य करने की प्रेरणा उन्हें ईश्वर से मिली है। स्वामी जी का कहना है कि किसी भी अच्छे कार्य की प्रेरणा एवं ऊर्जा का स्रोत ईश्वर होता है, उन्होंने इस कार्य को संपादित करने में जुटे जिलाधिकारी नवनीत पांडे, लोनिवि के ईई हितेश कांडपाल के प्रति भी धन्यवाद ज्ञापित किया है।
मालूम हो कि अद्वैत आश्रम के द्वारा संचालित धर्मार्थ ऐसा चिकित्सालय है जहां वर्ष भर देश-विदेश से आने वाले ख्याति प्राप्त विशेषज्ञ डॉक्टर जो यहां प्रतिवर्ष निःशुल्क सेवा देने के लिए आते हैं, उन्होंने भी मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित किया है। मुख्यमंत्री की उक्त घोषणा जैसे ही श्रीरामकृष्ण मिशन की वेबसाइट से प्रसारित हुई विभिन्न क्षेत्रों से यहां आने वाले विशेषज्ञ चिकित्सकों ने आश्रम के अध्यक्ष स्वामी शुद्धिदानंद जी महाराज के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया है। मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित करने वालों में पांडिचेरी से डॉ डीएस दुबे, लंदन से डॉ कृष्णा सिंह, डॉ रसना चेनई, गुजरात से डॉ हरीश शाह, कोलकाता से डॉ तुषार हजारा, डॉ जयदीप भट्टाचार्य, डॉ सौरभ सान्याल, डॉ सुदीप्ता दत्ता, डॉ राजर्षि घोष, डॉ चंदन बारी, डॉ जयंत मंडल, डॉ गोपा मजूमदार, डॉ देवव्रत हलधर, डॉ पुर्वी सान्याल, डॉ पंकज सील, डॉ सुदीप्ता कोनार, लखनऊ के डॉ विनय मिश्रा, डॉ आशीष झा, पटना से कुमार अनुज, नासिक महाराष्ट्र से डॉ सुनील गोडबोल, डॉ नेहा गोडबोले, दिल्ली के डॉ करुण अग्रवाल, डॉ अर्पणा अग्रवाल आदि शामिल है।
अद्वैत आश्रम मायावती का धर्मार्थ चिकित्सालय जहां कोई कैश काउंटर नहीं है। यहां आने वाले रोगियों से भरा हुआ अस्पताल।