उत्तराखण्ड

ज़मीन ख़रीदी, अधिकारियों ने दाख़िल खारिज लटकाया, अल्पसंख्यक आयोग ने बिठाई जांच

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी- उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग ने किदवई नगर के रहने वाले इमरान और बनभूलपुरा लाइन नंबर 5 निवासी मोहम्मद उनवान के भूमि खरीदने के बाद दाखिल खारिज की प्रक्रिया पूरी ना करने के मामले की जांच के आदेश दिए हैं। आयोग के उपाध्यक्ष मजहर नईम नवाब ने बताया कि दोनों लोगों ने एक ही व्यक्ति से हल्द्वानी तहसील में देवला तल्ला पंचायत क्षेत्र में भूमि खरीदी थी। इसके लिए रजिस्ट्री समेत अन्य प्रक्रिया को पूरा किया गया। पर दाखिल खारिज की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है। जबकि प्रार्थी कई बार तहसील के कर्मचारियों और अधिकारियों से मिलकर गुहार लगा चुके हैं। आरोप है कि अधिकारी राजनी राजनीतिक और आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के दबाव में आकर दाखिल खारिज नहीं होने दे रहे हैं। क्योंकि हम लोग अल्पसंख्यक समाज के है। दोनों ने शिकायती पत्र आयोग को दिया था जिसके बाद आयोग ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में 2 सदस्य टीम बनाकर जांच करने का निर्देश दिया है। इसके लिए समय सीमा 15 दिन तय की गई है। इसके अलावा दाखिल खारिज की कार्यवाही भी पूर्ण करने का निर्देश दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page