
आरव और कल्पना के प्यार की शुरुआत खेल के मैदान से हुई थी। आरव ने कहा कि स्कूल के खेल के मैदान में बातचीत के दौरान उन्हें कल्पना से प्यार हो गया था लेकिन वह हमेशा से एक लड़का बनना चाहते थे। आरव ने कहा, “मैं एक लड़की के रूप में पैदा हुआ था, लेकिन मुझे हमेशा लगता था कि मैं एक लड़का हूं। मैं हमेशा अपना लिंग बदलने के लिए सर्जरी करवाना चाहता था। दिसंबर 2019 में मेरी पहली सर्जरी हुई थी।”
मामला राजस्थान के भरतपुर का है। मीरा यहां एक स्कूल में गेम्स की टीचर हैं। हालांकि, अब मीरा ने अपना नाम बदलकर आरव कंतुल कर लिया है। आरव ने अपना सेक्स चेंज करवाकर अपनी स्टूडेंट कल्पना फौजदार से शादी कर ली है। मीरा ने संवाददाताओं को बताया, “प्यार में सब कुछ जायज है और इसलिए मैंने अपना Gender Change करवा लिया है।”