Connect with us

क्राइम

उत्‍तराखंड के पहाड़ी जिले में पहली बार खौफनाक हत्याकांड, शवों पर पड़े कीड़े; जिसने सुना अटकी जान

खबर शेयर करें -

बागेश्वर: एक महिला व उसके तीन बच्चों की हत्या ने बागेश्वर जिलेभर में सनसनी फैला दी है। जिले में पहली बार हुए इस हत्याकांड से हर कोई स्तब्ध है।

शुरुआती जांच में ही पति के लापता होने से उस पर ही जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने का शक गहरा रहा है। हत्या कई दिन पहले की गयी है। शवों पर पड़े कीड़े और उठती दुर्गंध बता रही है कि किस निर्मम तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया और फिर घर पर ताला लगा दिया गया।

लापता पति को ढूंढ रही पुलिस

अब पुलिस की पहली कोशिश हत्याकांड के बाद से लापता पति को ढूंढने की है। गुरुवार को शाम ढलने समय मां व तीन बच्चों की मौत की खबर ग्रामीणों ने पुलिस को दी। चार लोगों की एक साथ हत्या से प्रशासन और पुलिस हिल गई।

जैसे-जैसे इस हत्याकांड की खबर फैलना शुरू हुई, हर ओर दहशत फैलने लगी। हो भी क्यों न, इस तरह का हत्याकांड बागेश्वर नगर ही नहीं पूरे जिले में पहली बार हुआ था।

पुलिस-प्रशासन व लोग भी पति पर ही जता रहे हत्या का शक

सोशल मीडिया ने इस दिल दहलाने वाली खबर को फैलाने में आग में घी की तरह काम किया। लोगों ने सोशल मीडिया पर हत्याकांड की वजह को लेकर अपने कयास लगाने भी शुरू कर दिए।

हालांकि पुलिस-प्रशासन ही नहीं अधिकांश लोग भी पति पर ही हत्या का शक जता रहे हैं। यहां बता दें कि गुरुवार की देर शाम घिरौली, जोशीगांव के कुछ युवक गांव से अलग मकान की ओर पानी की लाइन सही करने पहुंचे थे। उन्हें वहां तेज दुर्गंध का अहसास हुआ।

उन्होंने मकान मालिक गोविंद बिष्ट से संपर्क किया। वह देहरादून में रहते हैं। उन्होंने कोतवाल कैलाश नेगी को फोन पर जानकारी दी। जिसके बाद कोतवाल दलबल के साथ वहां पहुंचे। कमरे में गए तो वहां तीन बच्चे और एक महिला का शव पड़ा मिला। जिस पर पुलिस ने उन्हें कब्जे में ले लिया तथा ग्रामीणों से पूछताछ की। फिलहाल घटना के कारणों का कोई पता नहीं लग सका है।

भूपाल का पता नहीं लगना पुलिस के लिए चुनौती

जिस परिवार के चार सदस्यों के शव मिले हैं, उनका मुखिया भूपाल राम का कोई पता नहीं लग सका है। जिस कारण अब तक यह पता नहीं लग पा रहा है कि यदि किसी बाहरी व्यक्ति ने परिवार की हत्या की है तो वह भूपाल की भी हत्या करके उसे अलग से ठिकाने लगा सकता है।

जबकि एक अनुमान यह भी है कि उसने ही अपने परिवार की हत्या की और स्वयं फरार हो गया है। दोनों तरह की संभावनाएं होने के कारण पुलिस भी इस संबंध में कुछ कहने से बच रही है।

एसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा

एक परिवार के तीन बच्चे और महिला के शव मिलने की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार वर्मा, सीओ अंकित कंडारी, एसडीएम हरगिरी आदि घटना स्थल पहुंचे। शवों से तेज दुर्गंध आ रही थी। चारों शवों को मोर्चरी लाया गया है।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in क्राइम

Recent Posts

Facebook

Advertisement

Trending Posts

You cannot copy content of this page