उत्तर प्रदेश

दूल्हा फेशियल कराने के बहाने हो गया फरार, फिर करनी पड़ी छोटे भाई को शादी

खबर शेयर करें -

पीलीभीत के बिलसंडा थाना क्षेत्र के गांव से एक बारात बरेली के फतेहगंज जानी थी. शादी को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं. सारे रिश्तेदार भी रेडी थे. बस दूल्हे के तैयार होने की देर थी. दूल्हा गया हुआ था ग्रूमिंग करवाने. वो शादी से पहले सेविंग, बाल कलर और चेहरे का फेशियल नहीं होता है वो ही. फतेहगंज निकलने के लिए बारात पूरी तरह तैयार थी. सुबह का निकला दूल्हा दोपहर तक घर नहीं आया, तो रिश्तेदारों को लगा कि वो तो एकदम तैयार होकर आएगा।
लेकिन, जब और देर हुई तो बारातियों को चिंता होने लगी. जब दूल्हे को फोन मिलाया गया, तो वो स्विच ऑफ आ रहा था. बात बाहर निकली, तो लोग चर्चा करने लगे. इधर रात के 9 बज गए थे. बात दुल्हन पक्ष तक पहुंची, तो सलाह मशवरा हुआ. आखिर में फैसला हुआ कि छोटे भाई को ही दूल्हा बनाया जाए. दुल्हन भी राजी हो गई. फिर देर रात शादी भी संपन्न हुई।
रिपोर्ट के मुताबिक 28 जनवरी को लड़की पक्ष के लोग लड़के के यहां तिलक लेकर आए थे. लड़की पक्ष के लोगों का कहना है कि दूल्हे को अगर जाना ही था, तो तिलक वाले दिन ही चला जाता. बारात के दिन क्यों गया? इधर पिता को भी बेटे की चिंता सताने लगी. पुलिस ने पिता के कहने पर फरार दूल्हे का मोबाइल सर्विलांस पर लगाया, तो उसकी आखिरी लोकेशन बमरोली रोड दिखा रही थी. SO अचल कुमार ने बताया दूल्हे की मर्जी के बिना शादी तय हुई थी।

यह भी पढ़ें 👉  प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया दादी ने तो उतार दिया मौत के घाट

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page