उत्तराखण्ड
गर्जिया मंदिर परिसर में भड़की आग, धधकती ज्वाला में दर्जनों प्रसाद की दुकानें जलकर राख

रामनगर के गर्जिया मंदिर परिसर में अचानक आग लग गई। आग लगने से गर्जिया मंदिर परिसर में लगाए गए प्रसाद की दुकानें जलकर राख हो गई। इस दौरान भक्तों में अफरा-तफरी मच गई।
बता दें कि कल से नवरात्रि के चलते मंदिर परिसर में तमाम सारी तैयारी अभी चल रही हैं। नवरात्रि के चलते ही मंदिर पर सर से लगे क्षेत्र में दर्जनों दुकानें अस्थाई रूप से प्रसाद के लिए बनाई गई थी। इसी दौरान अचानक एक दुकान से आग की लपतें उठी और देखते ही देखते सारी दुकान इसकी चपेट में आ गई। एकाएक आग भड़कने से यहां अफरातफरी का माहौल हो गया और भक्तजन दुकानों से इधर-उधर भागने लगे। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं लग सका है।


