Connect with us

क्राइम

हल्द्वानी के पांच जुआरी बाजपुर में गिरफ्तार, पुलिस की दबिश में चढ़े हत्थे, लाखों की नगदी बरामद

खबर शेयर करें -

बाजपुर। सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी खुलासा करते हुए बताया मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने महाराजा पैलेस की घेराबंदी कर 15 जुआरियों को धर दबोचा जिनके कब्जे से 5 लाख 1500 की नकदी बरामद तथा ताश के पत्ते बरामद किए गए जुआरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम 3/4 में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया।

सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया पकड़े गए जुआरियों में सोहन लाल निवासी मझरा प्रभु, रोहित आर्य निवासी सीएमटी कालोनी डहेरिया थाना मुखानी हल्द्वानी, शुभम निवासी रुद्रपुर, विरेन्द्र सिंह बोरा निवासी गोविन्दपुर गडवाल कमलुवागांजा थाना मुखानी हल्द्वानी, आसिफ निवासी मुण्डिया पिस्तौर, दिलशाद निवासी चकरपुर, निखिल निवासी धानमिल हल्द्वानी, जाकिर निवासी मौ. रसूलपुर थाना स्वार जिला रामपुर, आलोक निवासी सीएमटी कालोनी डहेरिया थाना मुखानी हल्द्वानी, बाबू निवासी सुभाष कालोनी रुद्रपुर, माजिद निवासी मौ. नेतानगर सुल्तानपुर पट्टी, मौ. उस्मान उर्फ अर्सी निवासी स्वार मैन बाजार थाना स्वार जिला रामपुर, जलीश नवासी चकस्वार थाना स्वार जिला रामपुर, यूसुफ निवासी मुँण्डियाकला, जितेन्द्र कुमार निवासी मुखानी चौराहा थाना मुखानी हल्द्वानी के पास से जुए में प्रयुक्त धनराशि कुल 5 लाख 1 हजार 5 सौ रूपये, दो बंडल ताश जिनमें छह गड्डी ताश 3,156 पत्ते ताश बरामद करते हुए जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस टीम में एसएसआई विक्रम धामी, एसआई प्रकाश बिष्ट, प्रकाश बिष्ट, देवेंद्र सिंह मनराल, प्रकाश चंद टम्टा, कांस्टेबल अनुपम सिंह, भोपाल राम, कृष्णा नेगी, हरीश नेगी, सुरेश चंद्र, बीना रावत आदि मौजूद थे।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

More in क्राइम

Trending News

Follow Facebook Page

You cannot copy content of this page