Connect with us

उत्तराखण्ड

फलेगा किसान, बढ़ेगा मंडी का मान: डॉ. डब्बू, उत्तराखंड मंडी परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर ने संभाला कार्यभार

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर। गुरुवार को उत्तराखंड मंडी परिषद को डॉ. अनिल कपूर डब्बू के रूप में नया अध्यक्ष मिल गया। बृहस्पतिवार को डॉ. डब्बू ने यहां मंडी परिषद कार्यालय में विधिवत रूप से पूजा अर्चना के बाद कार्यभार ग्रहण कर लिया। उनके कार्यभार ग्रहण करने के बाद मंडी की आय के साथ ही किसानों की बेहतरी के लिए भी तमाम कार्य होने की उम्मीद है।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में डॉ. डब्बू ने कहा कि मंडी परिषद का एक गौरवशाली इतिहास रहा है। इसे कायम रखना उनकी प्राथमिकता होगी। इसके लिए किसानों की आय को बढ़ाने के साथ ही मंडी के माध्यम से तमाम विकास कार्यों को भी अंजाम दिया जाएगा। पहाड़ के किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलाया जाएगा। कहा कि पहाड़ के किसानों को बाजार उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रयास होंताकि उनकी मेहनत का उन्हें उचित मूल्य मिल सके और उनकी आय में वृद्धि हो।

इस दौरान विधायक शिव अरोरा, नैनीताल जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, भाजपा प्रवक्ता प्रकाश रावत, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी चन्दन बिष्ट, विवेक सक्सेना, कमलेन्द्र सेमवाल, अमित नारंग, आनंद दर्मवाल, किशोर जोशी, प्रताप रैकवाल, सुमित नदगली, लाखन बिष्ट, गणेश पंत, विजय मनराल, जीतेन्द्र मेहता, भुवन जोशी, भुवन भट्ट, डॉ. वारसी, दीपक मेहरा आदि उपस्थित रहे।

  • सुबह कोश्यारी से लिया आशीर्वाद

रुद्रपुर। भाजपा के दायित्वधारियों की घोषणा बुधवार देर शाम को हुई। बुधवार को शाम को ही महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी अपने चार दिवसीय दौरे के तहत रुद्रपुर पहुंचे थे। डॉ. डब्बू उनके आशीर्वाद लेने रुद्रपुर पहुंचे। यहां श्री कोश्यारी ने डॉ. डब्बू का मुंह मीठा कराया। श्री कोश्यारी ने कहा कि डॉ. डब्बू के नेतृत्व में मंडी का उत्तरोत्तर विकास होगा और मंडी परिषद विकास कार्यों और किसान हितों में कीर्तिमान कायम करेगी।

  • संगठन और पार्टी में महत्पूर्ण भूमिका

हल्द्वानी। मंडी परिषद के नवनियुक्त अध्यक्ष डॉ. अनिल कपूर डब्बू ने भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय सेवक संघ में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और उनकी गिनती वरिष्ठ भाजपा नेताओं में की जाती है। हल्द्वानी की राजनीति के शुरुआती दिनों से उनकी गिनती पुराने नेताओं में की जाती है जो पर वक्त पार्टी और संगठन के साथ रहे। इसी बात का इनाम है कि सरकार ने उन्हें मंडी परिषद के अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद से नवाजा है।

  • सुबह आवास पर स्वागत

मंडी परिषद अध्यक्ष नियुक्त होने पर आज सुबह उनके आवास पर आयोजित कार्यक्रम में तमाम भाजपा कार्यकर्ताओं ने डॉ. डब्बू का फूल माला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी भी की।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in उत्तराखण्ड

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page