उत्तराखण्ड
राज्य आंदोलनकरियों के सपनों का उत्तराखंड बनाने को हर पल समर्पित: मुख्यमंत्री
खटीमा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा गोलीकांड की 29वीं बरसी पर खटीमा स्थित शहीद स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में राज्य आंदोलनकारी शहीदों की मूर्तियों का अनावरण एवं माल्यार्पण कर उन्हें श्रंद्धाजलि अर्पित की। इस दौरान राज्य आंदोलनकारी शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया।
कहा कि हम सभी पृथक राज्य उत्तराखण्ड के निर्माण हेतु अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले आंदोलनकारियों के आजीवन ऋणी हैं, जिनके संघर्ष एवं शहादत की वजह से ही हमें अपना राज्य प्राप्त हुआ। हमारी सरकार ने राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन बढ़ाने के साथ ही उनके हित में अनेक निर्णय लेने का कार्य किया है। मेरा प्रत्येक क्षण राज्य आंदोलनकारियों के स्वप्न के अनुरुप उत्तराखण्ड के विकास के लिए समर्पित है। कार्यक्रम के दौरान मेरे साथ केन्द्रीय पर्यटन एवं रक्षा राज्य मंत्री श्री अजय भट्ट जी समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।