others
गज़ब: 58 किलो गांजा एम्बुलेंस में सवार हो सायरन बजाते जाते हुए भी नहीं पहुंच पाया अपने मरीजों तक
रामनगर। अब तक गांजे को शायद ऐसा इमरजेंसी ट्रीटमेंट नहीं मिला होगा। बाकायदा सायरन बजाती हुई एंबुलेंस तमाम रास्तों को चीरते हुए इस गांजे को उसके असल मरीजों तक पहुंचाने की पूरी कोशिश में थी, मगर ऐसा नहीं हो सका। पढ़े खबर….
रामनगर: सायरन बजाकर एंबुलेंस से गांजे की तस्करी करने वाले गिरोह के दो तस्करों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़ लिया। तस्करों से 58 किलो गांजा बरामद किया है। आरोपी सराईखेत से मुरादाबाद गांजा ले जा रहे थे।
सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी ने बताया कि कोतवाल अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में पुलिस टीम पाटकोट रोड पर वन बैराज चौकी पर चेकिंग कर रही थी। पाटकोट की ओर से एक सफेद रंग की मारुति ईको एंबुलेंस आती दिखाई दी।पुलिस टीम को देखकर एंबुलेंस में बैठे व्यक्ति व चालक ने दरवाजा खोलकर भागने का प्रयास किया, जिन्हें पुलिस ने मौके पर पकड़ लिया। चेकिंग में एंबुलेंस के अंदर पांच कट्टे मिले। कट्टों को खोलकर देखा गया तो उसमें 58 किलो 16 ग्राम गांजा बरामद हुआ।
सीओ ने बताया कि पकड़े गए आरोपी रणधीर सिंह निवासी काजीपुरा मुरादाबाद, अरुण कुमार निवासी ग्राम सत्तीखेड़ भगतपुर मुरादाबाद दूसरी बार सराईखेत से गांजा लेकर जा रहे थे। पूछताछ में बताया कि मुरादाबाद में गांजा की सप्लाई देते हैं। सीओ ने बताया कि आरोपियों से इनके गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी ली गई है। आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
पुलिस से बचने को लिया एंबुलेंस का सहारा
सीओ के अनुसार, पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एंबुलेंस होने की वजह से कहीं पर भी पुलिस रोकती नहीं है। एंबुलेंस से गांजा लाना बेहद आसान होता है।