Weather
भारी बारिश के चलते उत्तराखंड के इस जिले में कल को अवकाश घोषित
नैनीताल। भारत मौसम विभाग, देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार, नैनीताल जिले में 12 और 13 सितंबर 2024 को कहीं-कहीं भारी से अत्यंत भारी बारिश और तेज़ गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। इसको देखते हुए प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए 12 सितंबर 2024 को जिले के सभी सरकारी और निजी स्कूलों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनवाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
मौसम विभाग ने कुछ क्षेत्रों में रेड अलर्ट जारी किया है, जिससे नदियों, नालों और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति पैदा हो सकती है। इसके चलते छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया गया है।इसके अलावा, प्रशासन ने निर्देश दिया है कि स्कूल ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से पढ़ाई जारी रखें ताकि छात्रों की शिक्षा प्रभावित न हो।जिला प्रशासन ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को आदेश का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।