क्राइमहल्द्वानी

नशे के भारी ज़खीरे सहित पिता पुत्र को बनभूलपुरा पुलिस ने किया गिरफ्तार

खबर शेयर करें -

हल्द्वानी बनभूलपुरा थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी के नेत्त्व में व एसओजी नैनीताल की संयुक्त टीम द्वारा कल दिनांक 05-12-2022 की रात्रि को चैकिंग के दौरान एक अल्टो वाहन सं0 Uk-TB-2098 में अवैध स्मैक को पिता एवं पुत्र के द्वारा अवैध स्मैक की तस्करी करते हुये इन्द्रानगर चैक पोस्ट से 30 मीटर आगे थाना वनभूलपुरा जनपद नैनीताल मे गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त द्वारा स्मैक को बाहर से लाकर छोटी छोटी पुड़िया बनाकर घरेलू उत्पादों के साथ चोरी छिपे लोगों को बेच रहा था।
अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना बनभूलपुरा में पूर्व में भी कई मुकदमे पंजीकृत हैं। अभियुक्त उपरोक्त का आपराधिक इतिहास ज्ञात करने पर पता चला कि शाकिर उर्फ बबलू नशे के केस में कई बार जेल भी जा चुका है!
अभियुक्त को जिसके आधार पर थाना बनभूलपुरा में मु0 एफआईआर न0 405/22 धारा-8/21/60 NDPS Act के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त
1 अभियुक्त शाकिर हुसैन उर्फ बबलू पुत्र नजाकत हुसैन नि0 ला0 न0 18 वार्ड न0 20 थाना वनभूलपुरा उम्र 46 वर्ष के कब्जे से 62.80 ग्राम स्मैक
2अभियुक्त साहिब पुत्र शाकिर हुसैन उम्र 21 वर्ष नि0 उपरोक्त के कब्जे से 40.34 ग्राम
बरामदगी का विवरण अभियुक्त के कब्जे से कुल स्मैक 103.14 ग्राम अवैध स्मैक बरामद।

यह भी पढ़ें 👉  होटल मालिक को बनाया बेवकूफ, किश्तों में ऐंठ लिए लाखों रुपये

अभियुक्त शाकिर हुसैन का आपराधिक इतिहास
1. FIR NO -240/21 8/21 NDPS Act कोतवाली हल्द्वानी
2.FIR NO. -394/218/21 NDPS Act
3 FIR No 28/2021 धारा = गुण्डा नियन्त्रण Act

यह भी पढ़ें 👉  सनसनी: बागेश्‍वर में मां सहित 3 बच्चों की हत्या से हड़कंप, नहीं दिखा था होली के दिन से परिवार,पति फरार

श्री पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीतालवरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल महोदय द्वारा गिरफ्तारी टीम को 5000/- रूपये नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।*

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page