others
डॉ. मोमिता हत्या घटना दुखद एवं शर्मसार- रेड क्रॉस, आईएमए की रैली को रेडक्रॉस ने दिया समर्थन
डॉक्टर मोमिता देवनाथ की रेप एवं हत्या की घटना दुखद एवं शर्मसार- रेड क्रॉस, आईएमए की रैली को रेडक्रॉस ने दिया समर्थन।
हल्द्वानी। रेडक्रॉस की आपातकालीन मैनेजिंग कमिटी की बैठक में मैनेजिंग कमिटी के सदस्यों द्वारा डॉ॰ मोमिता देवनाथ के साथ रेप एवं हत्या की घटना की घोरनिंदा की है।
उत्तराखंड रेड क्रॉस के चेयरमैन (प्रभारी) डॉक्टर गौरव जोशी ने कहा कि यह बर्बरतापूर्ण हत्या कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। इस घटना ने मानवता को शर्मसार कर दिया हैं।रेडक्रॉस इस दुख की घड़ी में पीड़िता के परिवार के साथ खड़ा है।रेड क्रॉस नैनीताल जिले के चेयरमैन नवनीत सिंह राणा ने बताया कि उन्होंने उत्तराखण्ड रेड क्रॉस के चेयरमैन के माध्यम से महामहिम राज्यपाल /अध्यक्ष रेड क्रॉस उत्तराखण्ड को इस संवेदनशील प्रकरण में पीड़िता के परिवार को न्याय एवं सुरक्षा प्रदान करनेकी अपील की है।
बैठक पूर्व रेडक्रॉस के पदाधिकारी आई एम ए द्वारा आयोजित शांतिपूर्ण पैदलमार्च में शामिल हुए।रैली में रेड क्रॉस उत्तराखण्ड के चेयरमैन डॉ गौरव जोशी,रेड क्रॉस नैनीताल जिले के चेयरमैन नवनीत सिंह राणा ,वाइस चेयरमैन पवन वर्मा ,सचिव अशोक बिसेन, आजीवन सदस्य नवीन रोहिल आदि शामिल रहे।