others

क्या आपको मालूम है…..भारत में मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण है यह वजह, हर चार मिनट में जाती है एक जान

खबर शेयर करें -

न्यूरोलॉजिस्ट एमवी पद्मा श्रीवास्तव का कहना है कि आघात यानी कि स्ट्रोक भारत में मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण है और देश में हर 4 मिनट में इससे एक व्यक्ति की मौत होती है। पद्मा श्रीवास्तव ने एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि स्ट्रोक ने 68 पॉइंट 6 प्रतिशत मामले और इससे मौत के 70 पॉइंट 9ः मामले भारत में सामने आते हैं।

यह भी पढ़ें 👉  Parents Tips: जिद्दी बच्चे को समझदार बनाना है तो अपनाएं ये तरीके

न्यूरोलॉजिस्ट एमवी पद्मा श्रीवास्तव ने कहा कि जब मस्तिष्क में कोई ब्लड वेसल फट जाती है तो उसमें खून बहने लगता है या ब्रेन को खून की आपूर्ति में रूकावट आती है तो स्ट्रोक की समस्या होती है। न्यूरोलॉजिस्ट एमवी पद्मा श्रीवास्तव ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर सर गंगाराम अस्पताल में आयोजित एक व्याख्यान में कहा भारत में मौत का दूसरा सबसे बड़ा कारण अघात या स्ट्रोक है।

यह भी पढ़ें 👉  Parents Tips: जिद्दी बच्चे को समझदार बनाना है तो अपनाएं ये तरीके

भारत में हर साल आघात के लगभग 150000 मामले सामने आते हैं। हर 40 सेकेंड नया आघात का लगभग एक मामला सामने आता है और हर 4 मिनट में यह बीमारी एक व्यक्ति की जान लेती है। डॉक्टर ने कहा कि भारत के लिए चिंताजनक है उन्होंने कहा कि बावजूद कई अस्पतालों में मरीजों को इलाज के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचे और संसाधनों की कमी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page