others
जल्द से जल्द लाई जाए डिजिटल मीडिया नियमावली: हिमालय डिजिटल मीडिया संगठन
हल्द्वानी। आज हिमालय डिजिटल मीडिया संगठन (HDMA) के ऑफिस सरस मार्केट में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें यूनियन के सभी पदाधिकारी और सदस्यों की एकमत से चार सूत्रीय ज्ञापन महानिदेशक सूचना को भेजने पर सहमति हुई।
इसमें डिजिटल मीडिया नियमवाली को जल्द से जल्द लाए जाने, इसके अतिरिक्त यथाशीघ्र न्यूज वेबसाइटों के लिए टेंडर प्रक्रिया आमंत्रित करने और टेंडर पर प्रक्रिया में व्यूवरशिप के मानक पूर्व की भांति (औसत) रखने और न्यूज वेबसाइटों के टेंडर को सूचीबद्धता की अवधि से न्यूनतम 3 वर्ष की अवधि तक सूचीबद्धता रखना और छूटे हुए न्यूज वेबसाइटों के लिए प्रतिवर्ष पृथक से टेंडर निकाले जाने की मांग शामिल है।

