Connect with us

उत्तराखण्ड

समस्याओं को लेकर कांग्रेसियों का प्रदर्शन, मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा

खबर शेयर करें -

देहरादून । कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को प्रदेश में बदहाल सड़क, बिजली, पानी की समस्या का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा।

  • ज्ञापन

प्रदेश की बदहाल सड़क, बिजली एवं पानी की गम्भीर समस्या के समाधान हेतु ज्ञापन ।

आदरणीय महोदय, ज्ञापन के माध्यम से आपको अवगत कराना है कि ऊर्जा प्रदेश उत्तराखण्ड में विद्युत कटौती से आम जनमानस अत्यन्त त्रस्त है। ऊर्जा प्रदेश होते हुये भी प्रदेशवासियों को क्यों बिजली संकट से गुजरना पड़ रहा है, इस सकट के लिये राज्य सरकार जिम्मेदार है। बिजली बिना जीवन यापन करना आम जनमानस के लिये काफी मुश्किल हो गया है। प्रदेश की जनता गर्मी से पहले ही बेहाल है उस पर विद्युत कटौती से पीने के पानी की किल्लत से आमजन का जीवन दुभर हो गया है। महोदय उत्तराखण्ड देवभूमि है और देश विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का हर वर्ष उत्तराखण्ड आगमन होता है। खराब सड़कों के कारण उत्तराखण्ड के पर्यटन व्यवसाय को काफी नुकसान हो रहा है, जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था काफी प्रभावित हो रही है।सड़कों का इतना बुरा हाल है कि पता ही नहीं चलता कि सड़क पर गढ़ढा है या गढ्ढे पर सड़क खस्ताहाल सड़कों के कारण कई परिवारों ने अपनों को असमय खोया है। इन असमय मौतों की जिम्मेदारी प्रदेश सरकार की है।महोदय आपसे निवेदन है कि उत्तराखण्ड के आम जनमानस की मूलभूत समस्याओं (बिजली, पानी और सड़क) पर अविलम्ब संज्ञान लेकर समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही तुरन्त सुनिश्चित करें। अन्यथा कांग्रेस आम जनमानस को साथ लेकर प्रदेशभर में आन्दोलन करने को बाध्य होगी जिसकी पूरी जिम्मेदारी उत्तराखण्ड सरकार की होगी।एड0 गोबिन्द सिंह बिष्ट अध्यक्षमहानगर कांग्रेस कमेटी ।सुमित हृदयेश विधायक हल्द्वानी।संजीव आर्या पूर्व विधायक नैनीतालराहुल छिम्वालअध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in उत्तराखण्ड

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page