उत्तराखण्ड
सनातन के खिलाफ बोलना आपराधिक कृत्य: नारायण पाल, स्टालीन, ए राजा के खिलाफ सौंपी तहरीर
हल्द्वानी। सनातन हिंदू धर्म के खिलाफ़ उदय निधि स्टालिन, ए राजा द्वारा बोले गए अपशब्दों के खिलाफ आज पूर्व विधायक नारायण पाल ने हल्द्वानी में दोनों नेताओं के खिलाफ धार्मिक भावनाएं आहत करने को लेकर तहरीर दी। उनके साथ यहां बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने कहा कि दोनों नेताओं ने सनातन के खिलाफ अपशब्द बोलकर तमाम लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत की हैं।
पूर्व विधायक पाल ने कहा कि जिन लोगो ने हिन्दू धर्म के खिलाफ़ बोला हे उसको अपराध के श्रेणी मानते हुए उनके खिलाफ़ हल्द्वानी थाने मे तहरीर दी जा रही है। कहां की दोनों नेताओं ने हिंदू धर्म और सनातन के खिलाफ क्यों बोला है उसे करोड़ों हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है। कहां की सनातन के खिलाफ यह बातें किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एसपी सिटी हरबंस सिंह और सीओ भूपेंद्र सिंह धोनी के माध्यम से तहरीर दी गई। इसमें हिन्दू धर्म से संबंधित काफी लोग एकत्र हुए और उन्होने आक्रोश व्यक्त किया।