Connect with us

क्राइम

बहन के खिलाफ अपशब्द सहन नहीं कर पाया युवक और शराब पीकर कर दी दोस्त की हत्या

खबर शेयर करें -

हरिद्वार। हरिद्वार पुलिस ने 48 घंटे में युवक की हत्या का खुलासा कर दिया है। बताया गया है कि बहन व परिजनों के संबंध में कहे गए गलत शब्दों को आरोपी सहन नहीं कर पाया और नशे की हालत में गोली मारकर दोस्त को ही हत्या कर दी। कुल मिलाकर कुछ बनने की उम्र में ही युवक कातिल बन बैठा और शराब अहम वजह बनी।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने इसका खुलासा किया। बताया कि मंगलौर स्थित रजवाहे के निकट युवक की लाश मिली थी। उसकी मौत गोली लगने से हुई थी। जाम लड़ाने के बाद दोनों दोस्तआपस में लड़ बैठे। कातिल ने मृतक पर बहन के लिए अपशब्द कहने के आरोप लगाए हैं।

पुलिस के मुताबिक 24 जून को विजेन्द्र निवासी उल्हेडा द्वारा कोतवाली मंगलौर में दी गई तहरीर के आधार पर हत्या की धाराओं में अमर उर्फ मंगू के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मुकदमें की विवेचना प्रभारी निरीक्षक मंगलौर द्वारा की जा रही थी। हत्या जैसे अति गंभीर मामले में गठित पुलिस टीम द्वारा दिन रात लगातार प्रयासरत रहते हुए इलेक्ट्रॉनिक एवं मैन्युअल पुलिसिंग के आधार पर मिले सुरागों के आधार पर संभावित स्थानों व आसपास रिश्तेदारों के घरो पर दबिशें दी गई।

यह भी पढ़ें 👉  बड़ी खबर: ड्रग्स डीलर की राजधानी में गिरफ़्तारी, 55 लाख की स्मैक पकड़ी

संभावित स्थानों के रूट पर लगे सीसीटीवी कैमरा फुटेज भी बारीकी से चैक करते हुए मुखबिर तंत्र को एक्टिव किया गया। काफी प्रयास/मशक्कत के पश्चात आज मुखबिर की सटीक सूचना पर अभियुक्त अमर उर्फ मंगू को दबोचने में मंगलौर पुलिस टीम को सफलता हासिल हुई। पकड़े गए अभियुक्त की निशांदेही पर घटना मे प्रयुक्त तमंचा, खोखा कारतूस व मृतक आकाश की मोटरसाइकिल स्पैलेण्डर प्लस को बरामद किया गया।

पुलिस ने बताया कि 23 जून को अभियुक्त अमर उर्फ मंगू व मृतक आकाश अपने गांव से आकाश की मोटरसाइकिल स्पलैण्डर प्लस से नारसन गये थे। वहां पर दोनों ने शराब पी फिर मोटरसाइकिल से दोनों अपने गांव को जाने वाले रजवाहे की पटरी पर गये वहां दोनो ने फिर शराब पी। नशे में अभियुक्त अमर उर्फ़ मंगू ने आकाश की बहन एंव उसके परिजनो के बारे मे गलत शब्द बोले। इस बात पर हुई बहस के बाद दोनो के मध्य कहासुनी व हाथापाई हो गई जिसमें मौका पाकर अमर उर्फ मंगू ने अपने पास रखे तमंचे से आकाश पर सटाकर जान से मारने की नीयत से गोली मार दी।

यह भी पढ़ें 👉  साप्ताहिक राशिफल: किस राशि के लिए कैसा रहेगा यह सप्ताह, आप भी पढ़िए अपनी राशि

गोली लगते ही आकाश के नीचे गिरने पर अभियुक्त अमर उर्फ मंगू मृतक की मोटर साइकिल व तमंचा लेकर मौके से फरार हो गया। वह घटना के बाद से ही लगातार फरार चल रहा था और पकड़े जाने के डर से लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था। आखिरकार अमर उर्फ मंगू पुत्र नरेश त्यागी निवासी ग्राम उल्हेडा कोतवाली मंगलौर हरिद्वार पुलिस की गिरफ्त में आ गथा। उसके पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा व एक खोखा कारतूस, मृतक आकाश की मोटरसाइकिल स्पलैण्डर प्लस बरामद हुई।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मंगलौर महेश जोशी, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, उपनिरीक्षक व्यास, नवीन चौहान, हेड कांस्टेबल रिजाज अली, कांस्टेबल अरविन्द, सुरेन्द्र शर्मा, राजेश देवरानी, पवन नेगी, सुधीर, सुशील, देश दीपक बाली, पंकज शामिल थे।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in क्राइम

Trending News

Follow Facebook Page

You cannot copy content of this page