उत्तराखण्ड

कोरोना अपडेट: इस नियम का पालन करना जरूरी,सरकार ने जारी की SOP

खबर शेयर करें -

देहरादून: कोरोना का नया वेरिएंट चीन, जापान, अमेरिका समेत दुनिया के कुछ देशों में कोहराम मचा रहा है। भारत में भी इसके चार वेरिएंट सामने आ चुके हैं। उत्तराखंड में सरकार अलर्ट मोर्ड पर नजर आ रही है। सीएम धामी समेत स्वास्थ्य मंत्री और अधिकारी लगातार बैठकें कर रहे हैं।

इस बीच उत्तराखंड सरकार ने आज से भीड़ वाली जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। वहीं, अस्पतालों में आने वाले सर्दी-जुकाम, बुखार और सांस के मरीजों की आरटीपीसीआर जांच भी जरूरी कर दी गई है। गुरुवार को सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर राजेश कुमार ने कोविड की एसओपी जारी की।

यह भी पढ़ें 👉  100 पॉवर फुल इंडियंस में CM धामी का नाम भी शामिल, ये हैं टॉप 10

सभी DM और CMO को दिशा-निर्देश दिए गए हैं कि कोरोना संक्रमित सैंपलों को अनिवार्य रूप से जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज देहरादून भेजें। जिससे कोरोना वायरस के नए वेरिएंट का पता लग सके और उसके प्रसार को रोका जा सके। लोगों को कोविड नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया जाए। केंद्र सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार हाई रिस्क आबादी वाले क्षेत्रों में अनिवार्य रूप से कोविड टीकाकरण पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें 👉  दहेज नहीं लाने पर महिला संग बर्बरता, पति ने पहले की पिटाई; फ‍िर सिर चूल्‍हे में डालकर चेहरा जलाया

Leave a Reply

Your email address will not be published.

You cannot copy content of this page