Connect with us

उत्तराखण्ड

कालाढूंगी को धामी की सौगात, चक्रवर्ती सम्राट विक्रमादित्य से हुई मुख्यमंत्री की तुलना

खबर शेयर करें -

कालाढूंगी। मुख्यमंत्राी पुष्कर सिंह धामी ने कालाढूंगी विधानसभा के लिए 95 करोड़ 08 लाख की 36 योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास करते हुए कहा कि इन योजनाओं के माध्यम से इस क्षेत्र के भविष्य की नींव रखी गई है। योजनाओं के पूर्ण होने पर क्षेत्र का सर्वागींण विकास होगा। इन योजनाओं से क्षेत्र के 8012 परिवार पेयजल योजना से लाभान्वित होंगे। आज का दिन विधानसभा कालाढूंगी में विकास के एक नए युग का सूत्रपात में सहायक सिद्ध होगा। इन 36 योजनाओं में मोटर मार्ग निर्माण, पेयजल और सिंचाई की क्षमता के विकास जैसे जनहितकारी क्षेत्रों से जुड़ी हुई हैं। श्री धामी ने नकल विरोधी कानून की आवश्यकता व महत्व को विस्तार से बताया। कहा कि इस माह सरकार 04 प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कराई जा रही है तथा रिक्त पदों का अध्याचन आयोग को प्रेषित कर दिया गया है।

इसके साथ ही सरकार द्वारा अंत्योदय परिवारों को तीन गैस सिलेंडर देने हों, प्रदेश की महिलाओं के लिये क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था को लागू करना हो, समान नागरिक संहिता का मसौदा तैयार करना हो, जबरन धर्मांतरण पर रोक के लिये कानून बनाना हो, नई शिक्षा नीति लागू करना हो, नई खेल नीति लागू करना हो, सख्त नकल विरोधी कानून बनाना हो, राज्य आंदोलनकारियों व उनके आश्रितों को सरकारी नौकरियों में 10 प्रतिशत का क्षैतिज आरक्षण देना हो सभी का सरकार द्वारा बेहतरीन प्रयास किया गया है। मुख्यमंत्री श्री धामी ने विधानसभा कालाढूंगी में 398.00 लाख की धनराशि से आनन्दपुर नलकूप पेयजल योजना तथा लामाचौड़ खास नलकूप पेयजल योजना लागत 159.00 लाख की 02 योजनाओं का लोकार्पण किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री धामी ने कालाढंूगी के विकास के लिए 34 योजनाओं का शिलान्यास किया।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड: बदलेगा मौसम, चढ़ेगा पारा!

कार्यक्रम मंे पूर्वमंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक बंशीधर भगत ने मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उनके द्वारा किये जा रहे कार्यों की चक्रवर्ती सम्राट विक्रमादित्य से तुलना की। श्री भगत ने कहा विधानसभा कालाढूंगी आज विकास के मार्ग पर अग्रसर हो रहा है। सरकार द्वारा कालाढूंगी के लिए महात्वाकांक्षी योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया गया है जो कालाढूंगी विधानसभा के लिए मील का पत्थर सिद्ध होगी।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड के 7 जिलों में मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी, अगले दो दिन सावधान रहें

केन्द्रीय रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट, जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया, हल्द्वानी मेयर डा. जोगेन्दर पाल रौतेला, विधायक बंशीधर भगत, दीवान सिंह बिष्ट, विधायक सरिता आर्या, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी पंकज भट्ट, प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र बिष्ट, प्रदेश प्रवक्ता प्रकाश रावत, हेमन्त द्विवेदी, विकास भगत, डा. अनिल कपूर डब्बू, अध्यक्ष नगर पंचायत पुष्कर कत्यूरा, उपाध्यक्ष जिला पंचायत आनन्द दरम्वाल, नवीन भट्ट, सुरेश भट्ट, गजराज बिष्ट, सुरेश तिवारी, लाखन नेगी, प्रताप बोरा, सुरेश गौड़, रंजन बर्गली, भुवन भट्ट, राकेश नैनवाल, प्रदीप बिष्ट, हुकुम सिंह कंुवर, दीपक सनवाल, दीपक मेहरा, मुकेश बोरा, दीपाली कन्याल, कल्पना बोरा, अलका जीना।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.

More in उत्तराखण्ड

Trending News

Follow Facebook Page

You cannot copy content of this page