Connect with us

उत्तराखण्ड

श्री राम सेवक सभा में भव्य शोभा यात्रा के साथ श्री शिव पुराण की शुरुआत

खबर शेयर करें -

नैनीताल। श्री राम सेवक सभा के तत्वाधान में श्री शिव पुराण प्रारंभ हुआ ।पंडित भगवती प्रसाद जोशी मुख्य कथा वाचक के साथ कलश यात्रा शुरू हुई । कलश यात्रा मल्लिक बाजार होते हुए मां नयना देवी मंदिर के पश्चात सभा भवन पहुंची जहा पूजा आरंभ हुई । श्री शिव पुराण कथा वाचन दिन में तीन बजे से होगा । हर हर महादेव से नैनीताल गुंजायमान हुआ . सात दिवसीय शिव पुराण का पारायण 24जुलाई को होगा।

भोलेनाथ के जयकारे से श्री गणेश हुआ श्री शिव महापुराण कथा का। प्रथम दिवस पर श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित शिव महापुराण कथा का आज से श्री गणेश हुआ। प्रातः 9 बजे एकत्रीकरण श्री राम सेवक सभा मे पारंपरिक परिधानों में मातृशक्ति व शिव भक्तों द्वारा कलश यात्रा की भव्य शुरुआत हुई जिसमें सैनिक स्कूल के छात्रों द्वारा छोलिया नृत्य का विशेष आकर्षण रहा।

मां नैना देवी मंदिर में पूजा अर्चना कर कलश में जल भरकर श्री राम सभागार में कलश स्थापना कर पूजा की शुरूआत हुई। पूजा में व्यास श्री भगवत जोशी जी,आचार्य श्री रमेश चंद्र कांडपाल जी, डॉ राजेंद्र कुमार पांडेय जी, कांति बल्लभ पाठक जी, दीप जोशी जी व जजमान सपत्नी श्री प्रेम सिंह मेहरा जी द्वारा पूजा की शुरुआत की गई। पूजा अर्चना कर श्रीशिव पुराण कथा का कथावाचन हुआ। कथावाचन प्रत्येक दिन 3 बजे से किया जाएगा जो 23 जुलाई तक किया जाएगा। 24जुलाई को विशाल भण्डारे का आयोजन श्री राम सेवक सभा मे किया जाएगा। प्रत्येक शाम आरती के बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा।

*कार्यक्रम में सहभागी श्री राम सेवक सभा के अध्यक्ष श्री मनोज साह जी , महासचिव श्री जगदीश बवाड़ी जी, प्रबंधक श्री विमल चौधरी जी, प्रदीप बिष्ट, गोधन सिंह बिष्ट, भुवन बिष्ट, गिरीश चंद्र जोशी, कमलेश धोढियाल, विक्की वर्मा,डॉ किरण साह , ,मुकेश जोशी ,प्री ललित तिवारी सुनील साह,कुंदन नेगी, विश्वकेतु वैद्य, जीवन्ति भट्ट, मीनू बुदलाकोटी, तारा राणा , भावना , भारती , मीनू सह ,पुष्प बावड़ी ,हेमलता पांडेय, तारा बोरा, आदिति, दीप्ति आदि मातृशक्ति द्वारा नैनीताल में शिव शंकर भोलेनाथ के जयकारे जी सावन माह में देवो के देव महादेव भोलेनाथमय बना ।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

More in उत्तराखण्ड

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page