उत्तराखण्ड
मुख्यमंत्री पहुंचे आवासीय बालिका छात्रावास, बेसहारा बच्चों के साथ केक काटा, दिए उपहार
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिल्ली से लौटने के उपरांत बनियावाला, देहरादून स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय बालिका छात्रावास में बेसहारा बच्चों के बीच पहुंचकर उनके साथ केक काटा और उन्हें उपहार भेंट किए।
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर बच्चों के साथ भोजन एवं छात्रावास परिसर में वृक्षारोपण भी किया। कहा कि सभी विद्यार्थी सशक्त एवं समृद्ध उत्तराखण्ड के संकल्प को साकार करने में एक सुदृढ़ नींव की भांति महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं। विद्यार्थियों के समग्र विकास एवं उन्नयन हेतु हम पूर्ण रूप से संकल्पबद्ध हैं।
