Connect with us

others

क्लब लाइफ और महंगी शराब के शौक ने बना दिया गृह मंत्री अमित शाह का बेटा !!! धरा गया मास्टर माइंड पूरे खेल का

खबर शेयर करें -

रुद्रपुर (ऊधमसिंह नगर)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह के नाम से फोन कर रुद्रपुर, नैनीताल व हरिद्वार के रानीपुर विधायक को मंत्री बनाने का झांसा देने और करोड़ों रुपये मांगने वाले मास्टरमाइंड को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट में पेश करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

आरोपी ने उत्तराखंड के अलावा मणिपुर, ओडिशा और कर्नाटक के विधायकों को कॉल करने की बात स्वीकारी है।रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा के नंबर पर बीती 13 फरवरी को एक युवक ने कॉल कर खुद को गृह मंत्री का बेटा बताकर मंत्री बनाने के लिए तीन करोड़ रुपये मांगे। इसी तरह नैनीताल विधायक सरिता आर्या और भेल रानीपुर विधायक आदेश चौहान को भी फोन किया। तीनों थानों की पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। 18 फरवरी को पुलिस ने मामले में उवैश अहमद को रुद्रपुर से गिरफ्तार किया, वहीं उसके साथी प्रियांशु पंत को हरिद्वार पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों को जेल भेज दिया गया था, लेकिन मुख्य आरोपी गौरव नाथ निवासी सपेरा बस्ती थाना गाजीपुर नई दिल्ली फरार था। 18 फरवरी से ही एक टीम दिल्ली में उसकी तलाश में जुटी थी।

शौक पूरे करने के लिए दो साथियों संग प्लान बनाया

ऊधमसिंह नगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि रविवार को एसओजी और कोतवाली पुलिस ने गौरव नाथ को दिल्ली के कड़कड़डूमा कोर्ट के पास से गिरफ्तार कर लिया। वह जुए और नशे का आदी है। अपने शौक पूरे करने के लिए उसने दो साथियों की मदद से प्लान बनाया था। साथियों की गिरफ्तारी के बाद उसने घर छोड़ दिया था। वह अपने दोस्तों और परिचितों के घरों में शरण ले रहा था। उसने मणिपुर, ओडिशा और कर्नाटक के विधायकों को भी कॉल कर रकम मांगने की बात स्वीकारी है।

जवानी की दहलीज पर कदम रखने पर युवा बेहतर कॅरिअर की संभावनाएं तलाशते हैं मगर विधायकों से करोड़ों रुपये मांगने वाले हाईस्कूल पास गौरव नाथ ने महंगे शौक पाल लिए। इन्हें पूरा करने के लिए उसने अपराध का रास्ता चुना। ठगी के मामले में एक बार जेल में रहकर आने के बावजूद वह नहीं सुधरा और इस खेल में फिर से सलाखों के पीछे पहुंच गया। विधायकों को कैबिनेट मंत्री बनाने का ऑफर देने का मामला सुर्खियां बना था। विधायक शिव अरोरा ने प्रेसकांफ्रेंस कर इसके पीछे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और उनकी छवि को बदनाम करने की साजिश की आशंका जताई थी। धीरे-धीरे जब प्रकरण की परत खुली तो बिगड़ैल युवकों की रुपये कमाने की हरकत सामने आई। गैंग का सरगना हाईस्कूल पास गौरव बेहद शातिर निकला। 19 साल के गौरव को क्लबों में जाने और महंगी शराब पीने का शौक है। बेहद सामान्य परिवार के उसके दोनों दोस्त प्रियांशु और उवैश भी रईसी में जिंदगी जीने के शौकीन हैं।पूछताछ में गौरव ने बताया कि ऐश करने के लिए रुपये कम पड़ने पर उन्होंने 26 जनवरी को योजना बनाई।

पढ़ने की उम्र में सीखा ककहरा, चुनाव आयोग वचंदन बंगारीरुद्रपुर। जवानी की दहलीज पर कदम रखने पर युवा बेहतर कॅरिअर की संभावनाएं तलाशते हैं मगर विधायकों से करोड़ों रुपये मांगने वाले हाईस्कूल पास गौरव नाथ ने महंगे शौक पाल लिए। इन्हें पूरा करने के लिए उसने अपराध का रास्ता चुना। ठगी के मामले में एक बार जेल में रहकर आने के बावजूद वह नहीं सुधरा और इस खेल में फिर से सलाखों के पीछे पहुंच गया। विधायकों को कैबिनेट मंत्री बनाने का ऑफर देने का मामला सुर्खियां बना था। विधायक शिव अरोरा ने प्रेसकांफ्रेंस कर इसके पीछे पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और उनकी छवि को बदनाम करने की साजिश की आशंका जताई थी। धीरे-धीरे जब प्रकरण की परत खुली तो बिगड़ैल युवकों की रुपये कमाने की हरकत सामने आई। गैंग का सरगना हाईस्कूल पास गौरव बेहद शातिर निकला। 19 साल के गौरव को क्लबों में जाने और महंगी शराब पीने का शौक है। बेहद सामान्य परिवार के उसके दोनों दोस्त प्रियांशु और उवैश भी रईसी में जिंदगी जीने के शौकीन हैं।पूछताछ में गौरव ने बताया कि ऐश करने के लिए रुपये कम पड़ने पर उन्होंने 26 जनवरी को योजना बनाईVo75

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in others

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page