others
परविंदर डिंकी को अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल में नगर महामंत्री, इरशाद हुसैन सिद्दीकी सचिव बने
आज मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली कि अध्यक्षता में एक स्वागत कार्यक्रम हुआ। एसोसिएशन के महामंत्री अतुल गुप्ता गांधी महामंत्री द्वारा एक भव्य स्वागत कार्यक्रम डीके पार्क में किया गया जिसमें मटर गली व्यापारी एसोसिएशन के सदस्य परविंदर सिंह नागपाल डिंकी को अखिल एकता उद्योग व्यापार मंडल में नगर महामंत्री बनाया गया साथ ही सदस्य इरशाद हुसैन सिद्दीकी को सचिव बनाया साथ ही प्रांतिय व्यापार मंडल में विजय प्रकाश शर्मा जी को नगर उपाध्यक्ष बनाया गया एव अमन केसरवानी को जी,एस,टी, सलाहकार बनाया गया।
नवनियुक्त पदाधिकारियो का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया साथ ही मिष्ठान का वितरण भी किया गया एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली एव महामन्त्री अतुल गुप्ता गांधी द्वारा मटर गली से पदाधिकारी बनाये जाने पर प्रदेश कार्यकारिणी का धन्यवाद भी दिया नवनियुक्त पदाधिकारियो को बधाई देते हुए उम्मीद जताई कि व्यापारी हित में जागृति के साथ काम करेंगे, साथ ही हमेशा मटर गली एसोसिएशन के भरोसे के साथ सम्मान करते रहेंगे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसोसिएशन के अध्यक्ष दलजीत सिंह दल्ली महामन्त्री अतुल गुप्ता गांधी,जाकिर हुसैन सिद्दीकी,प्रिंस गुप्ता,सौरव सिंघल,लक्ष्मी नारायण,वकार अहमद,संदीप सक्सेना,परमजीत सिंह पम्मा,तरुण सक्सेन,मोहम्मद आरिफ,हुसैन सिद्दीकी,मयंक वाष्णेय, प्रेम चौधरी,मोइन बाबा,सुल्तान अहमद,पूर्व पार्षद धर्मवीर डेविड,विशाल यादव,राहुल दुआ, बंटी गुप्ता ,सरफराज हुसैन ,इकरार अहमद जोहेब अहमद अनवर ,अंकित नगदली,प्रेम चौधरी,मोईन बाबा,मनीष वर्मा भय्यू आदि समस्त व्यापारी उपस्थित थे