Connect with us

others

मुख्यमंत्री धामी ने भीमताल बस हादसे में जताया गहरा दुःख, डॉ. अनिल डब्बू भी पहुंचे घायलों का हाल जानने

खबर शेयर करें -

  • रेस्क्यू ऑपरेशन में पुलिस प्रशासन की मदद करने पर स्थानीय लोगों के प्रयास को मुख्यमंत्री ने सराहा
  • मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने घायलों का प्राथमिकता के आधार पर उपचार के दिए निर्देश
  • भीमताल बस हादसे के 24 घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में किया गया भर्ती
  • प्रभारी मंत्री रेखा आर्य एवं कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जाना हाल-चाल
  • घायलों के बेहतर उपचार के लिए एम्स ऋषिकेश से एक डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ भी बुलाया गया

हल्द्वानी : बुधवार को अपराह्न 01:30 पर जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र को डी०सी०आर० से प्राप्त सूचना के अनुसार भीमताल-हल्द्वानी मोटरमार्ग में आमडाली के समीप 01 रोड़वेज बस संख्या यू0 के0-07 पी.ए. 2822 जोकि पिथौरागढ़ से हल्द्वानी जा रही थी, के सड़क से 100 मीटर नीचे खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई। प्रथम दृष्टया वाहन चालक द्वारा अन्य वाहन को पास देने के दौरान वाहन अनियंत्रित होने के कारण दुर्घटना होना ज्ञात हुआ है। परिचालन केन्द्र द्वारा राजस्व एवं प्रशासनिक अधिकारियों, एस०डी०आर०एफ० टीम प्रभारी, राजभवन एवं खैरना एवं मुख्य चिकित्साधिकारी, नैनीताल को घटना के बारे में अवगत कराते हुए राहत व बचाव दलों एवं चिकित्सकीय टीमों व एम्बुलेस को घटना पर रवाना होने हेतु सूचित किया गया। स्थल पर थाना पुलिस-भीमताल, भवाली, काठगोदाम से पुलिस बल, प्रशासन व राजस्व विभाग की टीम, फायर नियंत्रण विभाग-नैनीताल, भीमताल व हल्द्वानी एवं एस०डी०आर०एफ० की टीमों द्वारा रेस्क्यू अभियान प्रारम्भ किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा घटना स्थल पर 04, 108 एम्बुलेंस एवं 15-16 निजी एम्बुलेन्सों को हल्द्वानी से एवं 01 एम्बुलेन्स सी०एच०सी० भीमताल मय मैडिकल टीम के साथ रवाना किया गया।प्राप्त सूचना के अनुसार उक्त रोड़वेज बस पिथौरागढ़ से हल्द्वानी आ रही थी। बस में कुल 29 यात्री सवार थे। उक्त दुर्घटना में दुर्घटनास्थल पर ही 04 व्यक्तियों की मृत्यु होने एवं 24 गम्भीर घायलों को अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एवं सी.एच.सी. भीमताल के 05 चिकित्सकों द्वारा चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के उपरान्त एम्बुलेन्स के माध्यम से हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल एवं 01 गम्भीर घायल को कृष्णा चिकित्सालय में एडमिट किया गया है। मृतकों में 01 बच्चा उम्र 12 वर्ष लगभाग, एक महिला उम्र 40-45 वर्ष, तथा 02 पुरुष उम्र क्रमशः 45 एवं 60 वर्ष लगभग है। सी.एच.सी., भीमताल में अपर जिलाधिकारी एवं उप जिलाधिकारी, नैनीताल के पर्यवेक्षण में घायलों को उपचारित एवं रेफर किया गया।

नगर मजिस्ट्रेट, हल्द्वानी द्वारा सुशीला तिवारी चिकित्सालय में भर्ती घायलों के उपचार हेतु समन्वय किया जा रहा है। अत्यधिक गम्भीर घायलों को उपचारित करने हेतु एम्स, ऋषिकेश से ट्रामा विशेषज्ञों की 02 सदस्यीय टीम हल्द्वानी पहुंच रही है। सी.एच.सी., भीमताल में मृतकों के शव-परीक्षण (Post-mortem) की कार्यवाही की जा रही है। समस्त प्रशासन, पुलिस व सीनीय लोगों के समंकित प्रयास से अपरान्ह 03:00 बजे तक रेस्क्यू के कार्य पूर्ण कर लिये गये।उक्त घटना में राहत व बचाव कार्यों में मुख्य विकास अधिकारी, नैनीताल, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), नैनीताल, ज्वांइट मजिस्ट्रेट, नैनीताल, नगर मजिस्ट्रेट, हल्द्वानी, उप जिलाधिकारी, धारी, तहसीलदार नैनीताल व धारी, पुलिस अधीक्षक, नैनीताल, व पुलिस उपाधीक्षक, भवाली, एस.डी.आर.एफ., अग्निशमन विभाग, भीमताल, नैनीताल व हल्द्वानी के साथ-साथ थाना भीमताल, भवाली व काठगोदाम की पुलिस टीमों एवं अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, नैनीताल, सी.एच.सी. भीमताल के चिकित्सकों के सथ-साथ चिकित्कसीय टीमों / एम्बुलेंस के द्वारा राहत व बचाव कार्य किये गये।प्रशासन के निर्देशों पर सम्भागीय परिवहन अधिकारी, हल्द्वानी एवं सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक, रोडवेज द्वारा सीलीय निरीक्षण कर घटना के कारणों की जांच की जा रही है तथा वाहन दुर्घटना में मृतकों / घायलों को नियमानुसार राहत राशि प्रदान की जाएगी।

अस्पताल पहुंचकर मंत्री रेखा आर्या ने जाना घायलों का हाल

हल्द्वानी 25 दिसंबर। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को हल्द्वानी के डॉक्टर सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर भीमताल अल्मोड़ा हाइवे पर हुए बस हादसे के घायलों का हाल-चाल जाना । उन्होंने चिकित्सकों को घायलों को बेहतर और त्वरित इलाज देने के लिए निर्देशित भी किया। खेल मंत्री रेखा आर्या अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बुधवार को हल्द्वानी में थी और वहां से रुद्रपुर के लिए रवाना होते समय उन्हें इस बस हादसे की सूचना मिली। इसके बाद वे अपना दौरा बीच में रोक कर सीधे राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी के डॉक्टर सुशीला तिवारी चिकित्सालय पहुंची । यहां उन्होंने 10- 12 मरीजों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना और उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया । उन्होंने चिकित्सकों की टीम से सभी घायलों का उचित इलाज करने का निर्देश भी दिया । मंत्री ने कहा कि घायलों के परिजनों को उनके बारे में तुरंत सूचना और उनकी स्थिति के बारे में अपडेट करने की व्यवस्था भी की जाए। कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि कि हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों की प्रति पूरी संवेदना है और सरकार हादसे के पीड़ितों को हर संभव मदद प्रदान कर रही है।

मंडी अध्यक्ष डॉ. अनिल डब्बू भी घायलों को देखने पहुंचे

उत्तराखंड कृषि विपणन परिषद के अध्यक्ष डॉ अनिल कपूर डब्बू ने भी सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना। उन्होंने डॉक्टरों को निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी इस पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आज वह खुद पहुंचकर भी घायलों का हाल जानेंगे। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की भी कामना की।

कुमाऊं आयुक्त दीपक रावत ने प्राथमिकता उपचार के निर्देश

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के अनुसार कुमाऊं आयुक्त श्री दीपक रावत ने भीमताल बस हादसे में घायल यात्रियों का हाल-चाल जानते हुए सुशीला तिवारी अस्पताल के प्राचार्य और MS को सभी घायलों का प्राथमिकता के आधार पर उपचार करने के निर्देश दिए। साथी बताया कि एम्स के एक डॉक्टर और दो नर्सिंग स्टाफ भी हल्द्वानी आ गया है जो की घायलों के उपचार में मदद करेगा। कमिश्नर दीपक रावत ने बताया ऋषिकेश एम्स के ट्रामा सेंटर से एक एक्सपर्ट डॉक्टर को भी हल्द्वानी भेजा गया है। बेहतर सुविधा देने की अगर जरूरत पड़े तो उनकी मदद ली जाएगी या हायर सेंटर भी रेफर किया जाएगा।

Continue Reading

संपादक - कस्तूरी न्यूज़

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

More in others

Advertisiment

Recent Posts

Facebook

Trending Posts

You cannot copy content of this page