others
हल्द्वानी: दुग्ध संघ बोर्ड बैठक से पहले अध्यक्ष मुकेश बोरा की तबीयत खराब, जीएम भी गंभीर रूप से बीमार !!!

हल्द्वानी। आज हल्द्वानी जेल में होने वाली दुग्ध संघ की बोर्ड बैठक से पहले आया एक भयंकर नाटकीय मोड़। दुग्ध संघ अध्यक्ष मुकेश बोरा की तबियत अचानक हुई खराब। अस्पताल में भर्ती कराए गए मुकेश। इस बीच लालकुआं दुग्ध संघ के GM के भी गंभीर रूप से बीमार होने की खबर है।
GM अचानक इतने बीमार हो चुके हैं कि उन्हें मेडिकल वाली लीव पर जाना पड़ा है। बड़ा सवाल है ऐसे में आज क्या ऐसी बीमारी की स्थिति में आज होने वाली बोर्ड बैठक होगी? दरअसल कोर्ट के आदेश पर जेल के भीतर ही बोर्ड बैठक होनी थी। क्योंकि मुकेश बोरा पर दुग्ध संघ की महिला कर्मचारी ने जो यौन शोषण का आरोप लगाया था। उसके चलते वो आरोपी हैं और जेल में बंद हैं।


