others
समाज में शांति, सौहार्द के लिए क्रिसमस मनाएं: फादर स्टीफन, निर्मला कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में क्रिसमस की धूम
हल्द्वानी। निर्मला कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोमवार को क्रिसमस का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि फादर आरिश स्टीफन ने बच्चों को इस अवसर पर बहुत ही सुंदर संदेश दिया। उन्होंने बताया कि प्रेम,शांति,दया और आनंद बांटने वाले इस त्यौहार के तुम स्वयं ही चमकते हुए सितारे हो।फादर ने बच्चों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि क्रिसमस की भावना को अपने मन में बसाएं और सभी के साथ प्रेम और सहानुभूति का संदेश फैलाएं और इस त्यौहार को समाज में शांति और सौहार्द को बढ़ावा देने के लिए मनाएं। विद्यार्थियों ने सुन्दर नृत्य नाटिका के माध्यम से प्रेम, एकता,शांति, क्षमा,सहिष्णुता तथा परोपकार का संदेश दिया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या सिस्टर स्मिता मैथ्यू ने मुख्य अतिथि का आभार प्रकट करते हुए सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं देते हुए इस त्यौहार के आदर्श तथा नैतिक मूल्यों को अपने जीवन में उतारने का संदेश दिया। इस अवसर पर मैनेजर सिस्टर रिट्टी, सिस्टर ममिता तथा सभी अध्यापक उपस्थित थे।